ऋषभ पंत ने बताया कैसे युवराज, गिलक्रिस्ट और धोनी की वजह से उन्हें मिला टीम इंडिया में मौका 1

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के करियर को लेकर काफी बातें होती रहती हैं। ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हुए अभी 2 साल का वक्त बिताया है लेकिन इस दौरान उन्हें प्रदर्शन में निरंतरता के साथ नहीं देखा गया है। ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टीम में महेन्द्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

ऋषभ पंत ने अपने करियर में योगदान को लेकर दिग्गजों पर दी राय

ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है लेकिन कई दिग्गज इनके खेलने के अंदाज से खुश नहीं हैं क्योंकि पंत में धैर्य की कमी साफ तौर पर झलकती है। इसी कारण से उन्हें सीख भी देते रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत ने बताया कैसे युवराज, गिलक्रिस्ट और धोनी की वजह से उन्हें मिला टीम इंडिया में मौका 2

इसी बीच ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कई बातों को लेकर चर्चा की। ऋषभ पंत ने भारतीय टीम में खेलने से लेकर महेन्द्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज विकेटकीपर को लेकर भी अपनी राय दी।

एडम गिलक्रिस्ट और महेन्द्र सिंह धोनी का किया गुणगान

ऋषभ पंत ने लाइव चैट के दौरान एक बात कही कि उन्हें दिग्गजों से सीखना चाहिए और उन्हें कॉपी नहीं करना चाहिए। पंत ने अपने इस चैट में बात करते हुए कहा,

ऋषभ पंत ने बताया कैसे युवराज, गिलक्रिस्ट और धोनी की वजह से उन्हें मिला टीम इंडिया में मौका 3

Advertisment
Advertisment

मैं गर्व के साथ इस स्थान को भरता हूं। कभी-कभी ये देखते हुए कि मेरी क्रिकेट का सफर कहां से शुरू हुआ है। एक बात जो मैंने सीखी है वो ये है कि हमें अपने आदर्शों से सीखने की जरूरत है ना कि उन्हें कॉपी करने की। अपनी पहचान बनाएं और फोकस बनाए रखें। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। एडम गिलक्रिस्ट के प्रशंसक होने के नाते खेल को लगातार विकसित किया इसलिए मैंने एमएस धोनी का भी अनुसरण करना शुरू कर दिया। उन्होंने खेल में नयापन लाया। बाद में अपने करियर में मुझे युवराज सिंह ने काफी मदद की।

रिकी पोंटिंग को लेकर कही ये बात

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग कोचिंग की भूमिका अदा कर रहे हैं। रिकी पोंटिंग से दिल्ली कैपिटल्स में खेल रहे ऋषभ पंत को काफी कुछ सीखने का मौका मिला।

ऋषभ पंत ने बताया कैसे युवराज, गिलक्रिस्ट और धोनी की वजह से उन्हें मिला टीम इंडिया में मौका 4

रिकी पोंटिंग को लेकर ऋषभ पंत ने बात की और कहा कि उन्होंने हमेशा खेलने की आजादी दी। पंत ने इस चैट में कहा कि “उन्होंने मुझे अपनी शैली के मुताबिक आजादी के साथ खेलने को कहा।”