न्यूज़ीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, रोहित शर्मा हमेशा मेरी सर्वकालिन वनडे एकादश के रहेंगे ओपनर 1

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की एक क्रिकेट जगत में तूती बोलती है। रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में एक खास मुकाम हासिल किया है। खासकर उन्होंने वनडे क्रिकेट में जिस तरह से रनों का अंबार लगाया है उससे तो उनकी गिनती क्रिकेट जगत के बड़े बल्लेबाजों में की जाती है।

साइमन डॉल ने कहा, रोहित हमेशा रहेंगे मेरी वनडे एकादश का हिस्सा

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ना केवल मौजूदा दौर बल्कि वनडे के इतिहास में अपने आपको एक बेहतरीन बल्लेबाज साबित किया है। इसी कारण से न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डॉल ने तो रोहित को सर्वकालिन वनडे टीम में हमेशा जगह देने की बात कही है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा

साइमन डॉल ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि “उनकी स्ट्राइक-रेट को बढ़ाने की क्षमता, जो कि पिछले 60, 70, 80 से भी ज्यादा है। आप ये नहीं देखेंगे कि रोहित शर्मा 90 के दशक में फंस गए और 90 के दशक में काम कर रहे हैं। वो सिर्फ एक अभूतपूर्व खिलाड़ी हैं।”

आंकड़ो में रोहित शर्मा हैं सचिन से भी बेहतर

आंकड़ो में सचिन तेंदुलकर से भी रोहित को बेहतर करार देते हुए साइमन ने कहा कि “ठीक है, मैंने व्यक्तिगत रूप से भारत के फ्लैक का मुकाबला किया है क्योंकि मैंने कहा कि वो नंबर 1 है, वो पहली बार सभी भारतीय टीम में चुने गए सलामी बल्लेबाज हैं। ये खेल है लेकिन आप आंकड़ो को देखेंगे तो उसे देखो। उनका औसत 49 का है। स्ट्राइक रेट 88 की है। सचिन का औसत 44 का और स्ट्राइक रेट 86 की है। मुझे लगता है वो सचिन से आगे रहेंगे।”

न्यूज़ीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, रोहित शर्मा हमेशा मेरी सर्वकालिन वनडे एकादश के रहेंगे ओपनर 2

Advertisment
Advertisment

संख्या के मामले में रोहित अभूतपूर्व हैं और वो सचिन की तुलना में बेहतर हैं। इसलिए मेरे लिए वो सूची में पहला नाम है। और ये केवल इसलिए हैं, क्योंकि आप नंबर 1 पर शुरू करते हैं, सूची में कोहली हैं, धोनी के नाम पर सूची में नीचे के ऑर्डर में जगह मिलती है।”

रोहित शर्मा मेरी वनडे एकादश में रहेंगे हमेशा मौजूद

साइमन डॉल तो यहीं नहीं रूके और रोहित को लेकर आगे कहा कि “वो अविश्वसनीय हैं। मुझे उसे खेलते देखना बहुत पसंद है, वो इसे आसानी से करते हैं और मुझे यकिन है कि क्यों या कैसे उन संख्याओं में नाटकीय रूप से 70, 80 या 100 के अंक से ज्यादा बढ़ते हैं और इससे भी आगे खेलते रहते हैं।”

न्यूज़ीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, रोहित शर्मा हमेशा मेरी सर्वकालिन वनडे एकादश के रहेंगे ओपनर 3

मुझे लगता है कि वो वनडे क्रिकेट में विश्व एकादश बना रहे हैं तो मैं ईमानदारी से कहूं। जब आप उन नंबरों को देखते हैं तो आप एक शुरुआती बल्लेबाज में उनको देखते हैं। शतक, औसत, स्ट्राइक रेट, बहुत अच्छा है। मुझे वनडे में इंटरनेशनल क्रिकेट में उसे विश्व एकादश से बाहर करना मुश्किल है।”