बीते कुछ सालों में यो-यो टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के फ़िटनेस रूटीन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इसकी शुरुआत सबसे पहले 2017 में टीम के स्ट्रेंथ & कंडीशनिंग कोच शेखर बसु ने की थी. यो-यो टेस्ट का इस्तेमाल किसी भी खिलाड़ी की क्षमता का आकलन करने के लिए किया जाता है.
बीते कुछ सालों में युवराज सिंह, संजू सैमसन और अंबाती रायडू जैसे क्रिकेटर इस टेस्ट में फ़ेल हो चुके हैं. हालांकि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या इस टेस्ट में सबसे ज़्यादा स्कोर कर चुके हैं. यो-यो टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी की क्षमता का आकलन एक निश्चित स्पीड स्तर के साथ मारे हुए शटल्स की संख्या से किया जाता है.
उदाहरण के तौर पर एक खिलाड़ी 16 के स्पीड़ स्तर के साथ 3 शटल के पूरे करता है तो उसका स्कोर 16.3 गिना जाएगा.
इस लेख में हम बात करेंगे उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने यो-यो टेस्ट में सबसे ज़्यादा स्कोर बनाया है.
आशीष नेहरा
नेहरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2017 में संन्यास ले चुके हैं. अपने पूरे करियर के दौरान दिल्ली के 41 वर्षीय पूर्व गेंदबाज़ चोटों से जूझते रहे. लेकिन इस सब के बावजूद नेहरा यो-यो टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार परफ़ॉमर्स में से हैं. अपने 18 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीनियर गेंदबाज़ ने भारत के लिए 17टेस्ट, 120 वन-डे अंतरराष्ट्रीय और 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
अपने करियर के आखिरी दौर में भी यो-यो टेस्ट देने वाले आशीष नेहरा ने इस टेस्ट में 18.5 का स्कोर किया . जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. नेहरा ने माना कि ऐसे टेस्ट वो पहले भी दे चुके हैं. इन्हीं में से एक 2002-03 का ब्लिप टेस्ट भी था. रनिंग के लिए लगाव की वजह से नेहरा ने यो-यो टेस्ट में हाई स्कोर किया.