5 ऐसे मौके जब देश को नजरअंदाज कर अपने शतक के लिए खेला इन भारतीय खिलाड़ियों ने कोई एक मैच 1

एकदिवसीय और टी-20 में दर्शक लगातार छक्के और चौके दिखना चाहते हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी कई बल्लेबाज ऐसे ही बल्लेबाजी करते हैं। इसके बावजूद टी-20 के आने से पहले और अब भी बल्लेबाज कई धीमी पारियां खेलते हैं। कई बार इसकी वजह टीम ला प्रेशर में होना होता है तो कई बार बल्लेबाज अपने स्वार्थ के लिए ऐसी पारी खेलते हैं।

एकदिवसीय मैचों का सबसे धीमा शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर डेविड बून के नाम दर्ज है। उन्होंने 166 गेंदों पर 1991/92 में भारत के खिलाफ शतक बनाया था। आज हम आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्हें वनडे मैच में सबसे धीमा शतक बनाया है।

Advertisment
Advertisment

5. सचिन तेंदुलकर (138 गेंद)

5 ऐसे मौके जब देश को नजरअंदाज कर अपने शतक के लिए खेला इन भारतीय खिलाड़ियों ने कोई एक मैच 2

एशिया कप 2012 में सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वह सचिन का अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां शतक भी था। 2011 के मार्च में ही अपना 99वां शतक बनाने के बाद सचिन लगातार शतक बनाने में फेल हो रहे थे। इस मैच में धीमी बल्लेबाजी कर उन्होंने अपना शतक पूरा किया था।