क्रिकेट इतिहास के 7 सबसे साहसी करीबी फील्डर 1

1) एकनाथ सोलकर

क्रिकेट इतिहास के 7 सबसे साहसी करीबी फील्डर 2

Advertisment
Advertisment

अपनी असाधारण फ़ील्डिंग ने लिए मशहुर, एकनाथ सोलकर यक़ीनन भारत के सबसे महान फॉरवर्ड शॉर्ट-लेग फील्डर रहे. 1970 के दशक में बेदी, चंदशेखर, प्रसन्ना और वेंकताराघवन जैसे महान स्पिन गेंदबाज़ के दौरान सोलकर ने अपनी फ़ील्डिंग और कैच के सहयोग से भारत के सफलता में अहम योगदान दिया.

सोलकर साहसी फील्डर रहे जो बिना हेलमेट, आर्म गार्ड और थाई गार्ड के फॉरवर्ड शॉर्ट-लेग जैसे खतरनाक जगह पर फील्डिंग किया करते थे.
एकनाथ सोलकर ने 27 टेस्ट मैचो में 53 कैच पकड़ी.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.