क्रिकेट इतिहास के इन 7 दिग्गज क्रिकेटरों को नहीं मिला वो नाम जिसके थे हकदार 1

क्रिकेट जगत ने अपने इतिहास के 143 सालों में अब तक कई नायाब खिलाड़ियों को दिया है। विश्व क्रिकेट में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी हुए जिन्होंने अपने खेल से खासी लोकप्रियता हासिल की। एक टीम से एक ही समय पर कई खिलाड़ियों ने अपने देश की टीम के लिए अभूतपूर्व योगदान देने का काम किया।

7 क्रिकेटर जिनको नहीं मिला वो सम्मान जिसके थे वो हकदार

जब किसी क्रिकेटर के द्वार अपने देश के लिए खेलने की बात आती है तो वो हमेशा ही एक बड़ा और अहम योगदान देने की कोशिश करता है। वैसे तो एक ही दौर में एक ही टीम के पास एक से एक बड़े खिलाड़ी हुए। जिन्होंने मिलजुल कर अपनी टीम को अर्श पर पहुंचाया।

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट इतिहास के इन 7 दिग्गज क्रिकेटरों को नहीं मिला वो नाम जिसके थे हकदार 2

महान खिलाड़ियों की लिस्ट में एक ही देश के कई खिलाड़ियों का नाम एक साथ देखा जा सकता है लेकिन इस बीच कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिनको अपने दौर में बाकी खिलाड़ियों के कारण खुद को वो हक और सम्मान नहीं मिल सका जिसका वो हकदार रहा। तो आपको बताते हैं ऐसे ही 7 क्रिकेटर जिनको नहीं मिला वो सम्मान जिसके थे वो हकदार…

पॉल कोलिंगवुड (इंग्लैंड)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रहे पॉल कोलिंगवुड ने लंबे समय तक इस टीम का प्रतिनिधित्व किया है। पॉल कोलिंगवुड ने साल 2000 में इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया जिसके बाद वो समय के साथ इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे। कोलिंगवुड ने तीनों ही फॉर्मेट में अपना योगदान दिया।

क्रिकेट इतिहास के इन 7 दिग्गज क्रिकेटरों को नहीं मिला वो नाम जिसके थे हकदार 3

Advertisment
Advertisment

अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावशाली रहने वाले कोलिंगवुड फील्डर भी कमाल के थे। उन्होंने कुछ समय तक इंग्लैंड की कप्तानी भी की और साल2010  में इंग्लैंड को टी20 विश्व कप जीताया था। लेकिन इतना बड़ा नाम होने के बाद भी कोलिंगवुड को वो हक नहीं मिल सका जिसके वो हकदार थे।