आईपीएल 2020

दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल का इंतजार क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से करते हैं. 2008 से शुरु हुई इस फ्रेंचाइजी लीग में एक तरफ बल्लेबाज हर गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश करता है तो वहीं गेंदबाज हर गेंद पर विकेट निकालने की कोशिश करता है.

ऐसे में दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है. भारत की इस घरेलू फ्रेंचाइजी लीग मेंं दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते आए हैं. साथ ही आईपीएल युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का बेहतरीन प्लेफॉर्म देता है.

Advertisment
Advertisment

मौजूदा वक्त में टीम इंडिया में तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल से नाम कमाया और टीम इंडिया से कॉल अप अर्जित किया. इसमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक-क्रुणाल पांड्या जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों में तूफानी बल्लेबाज व गेंदबाज शामिल रहते हैं जो हर सीजन कुछ ऐसा प्रदर्शन करते हैं जो इतिहास रच देता है.

आईपीएल में खेलते हुए तमाम खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स बनाए हैं, ये रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिनके आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच सका. तो आइए इस आर्टिकल में आपको आईपीएल इतिहास में बने 10 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आज तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ सका है.

                 आईपीएल के ये 10 रिकॉर्ड अब तक हैं अटूट

1- क्रिस गेल की 175 रनों की पारी (2013)

क्रिस गेल

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल का बड़ा नाम रहे हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय फैंस के दिलों पर भी राज करते हैं. तमाम फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रह चुके गेल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैगंलौर के लिए खेल रहे थे.

जब उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया. गेल ने विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्षा और सिर्फ 66 गेंदों पर छक्के-चौकों की बारिश करते हुए 175 रनों की नाबाद पारी खेली. इस आतिशी पारी में गेल ने 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे.

तूफानी बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 130 रन के अंतर से अपने नाम किया था. क्रिस गेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल के नाबाद 175 रन के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए.

आईपीएल में बने ये 10 अटूट रिकॉर्ड, जो आज तक हैं बरकरार 1

आरसीबी की ओर से तिलकरत्ने दिलशान ने 33 और एबी डिविलियर्स ने 31 रन की पारी खेली. जवाब में पुण की टीम 133 रन ही बना सकी और 130 रन के बड़े अंतर से जीत लिया.