क्रिकेट में कई भारतीय मूल के क्रिकेटरो ने दुसरे देश के लिए क्रिकेट खेला. शुरूआती दिनों से रणजी क्रिकेट में कई मशहूर क्रिकेटर ने पहले भारत के टीम से क्रिकेट खेला और बाद में दुसरे देश का प्रतिनिधित्व किया.
ऐसे 8 क्रिकेटरो पर एक नज़र जो पहले भारतीय टीम से खेले और बाद में दुसरे देश के लिए क्रिकेट खेले.
नोट : इनके अलावा और क्रिकेटर हो सकते हैं. लेकिन हमने इस सुचि में उन्हें ही शामिल किया है जिसके हम आंकड़े आपके सामने प्रस्तुत कर सके.