टीम इंडिया
Navdeep Saini of India celebrate the wicket of Shimron Hetmyer of West Indies with team mates during the 3rd ODI between India and the West Indies held at the Barabati Stadium, Cuttack on the 22nd December 2019. Photo by Arjun Singh / Sportzpics for BCCI

जुलाई में टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया की बी टीम 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी.13 जुलाई से 27 जुलाई तक होने वाले इस दौरे में टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हो सकती है जो लंबे अर्से से टीम से बाहर चल रहा है.

दरअसल, जिस वक़्त भारत की बी टीम श्रीलंका दौरे पर होगी इसी दौरान सीनियर भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर व्यस्त होगी. इस लिहाज़ से श्रीलंका दौरे पर खेलने जा रही टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो काफ़ी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया में हो सकती है जयदेव उनादकट की वापसी

टीम इंडिया

टीम इंडिया जुलाई के दूसरे सप्ताह में श्रीलंका का दौरा करेगी. सीनियर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बिजी रहेगी, इसी को देखते हुए चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे पर बी टीम भेजने का फैसला किया है. इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जयदेव उनादकट को भी बतौर तेज गेंदबाज के तौर पर इस दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में चुने जाने की संभावना है.

आपको बता दें कि जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. साल 2018 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखरी टी-20 मैच खेला था, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखरी वनडे मुकाबला 8 साल पहले साल 2013 में कोची में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. अगर उन्हें वनडे टीम में जगह मिलती है तो वो करीब 8 साल बाद कोई वनडे मुकाबला टीम इंडिया के लिए खेलेंगे.

एक नज़र में जयदेव उनादकट का क्रिकेट करियर

टीम इंडिया

जयदेव उनादकट के क्रिकेट करियर की बात करें तो वो टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेंट में खेल चुके हैं, लेकिन वो टीम इंडिया के नियमित सदस्य कभी नहीं बन पाए. साल 2010 में सेंचूरियन में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट खेला है और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला है.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज के वनडे करियर की बात करें तो जयदेव उनादकट ने 7 वनडे मुकाबले खेलते हुए 8 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके टी-20 करियर पर अगर नजर डाली जाए तो उन्होंने 10 टी-20 मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं. यानी कुल मिलाकर टी-20 क्रिकेट में ही टीम इंडिया की तरह से खेलते हुए जयदेव का प्रदर्शन कुछ ठीक-ठाक रहा है.

टीम इंडिया की बी टीम में भी हैं धुरंधर

टीम इंडिया

ऐसा नहीं है कि जो टीम श्रीलंका का जुलाई में दौरा करेगी वो बेहद कमजोर होगी. टीम इंडिया की इस बी टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर मैच का रूख पलटने की काबिलियत रखते हैं. आगामी टी-20 विश्वकप को देखते हुए टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के लिए श्रीलंका का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

13 जुलाई से शुरू हो रहा टीम इंडिया का श्रीलंका दौरे पर चयनकर्ताओं की भी पैनी नजर होगी. टी-20 विश्वकप को देखते हुए चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखेंगे. ये अच्छी बात है कि सीनियर खिलाड़ियों के ना होने पर भी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि टीम इंडिया के पास बैकअप के तौर पर कई खिलाड़ी मौजूद हैं.