क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचा चुके ये 6 खिलाड़ी, ओलंपिक में भी कर चुके हैं शिरकत 1

1896 से खेलों का महाकुंभ शुरू हुआ नाम था ओलंपिक (Olympic). सबसे पहले यह खेल एथेंस में खेला गया था. इसे हर चार साल में खेला जाता है. इसमें लगभग सभी खेल खेले जाते हैं. लेकिन, 104 देशों के द्वारा खेला जाने वाला क्रिकेट सिर्फ एक बार 1900 में ही खेला गया, उसके बाद इसे कभी शामिल नहीं किया गया. क्रिकेट ओलंपिक में ना होने के बाद भी आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे क्रिकेटरों के बारे में जो जाने-अनजाने ओलंपिक (Olympic) का हिस्सा रह चुके हैं.

क्रिकेट के ये चेहरे रह चुके हैं ओलंपिक का हिस्सा

आज हमने इंटरनेट पर काफी समय बिताने के बाद आपके लिए ऐसे क्रिकटरों की खोज की है जो ओलंपिक से जुड़े रहे. वैसे देखा जाए तो इन्हें क्रिकेट (Cricket) -ओलंपिक (Olympic) का प्लेइंग इलेवेन कहना गलत नहीं होगा.

Advertisment
Advertisment

1. जॉनी डगलस

जॉनी डगलस

1882 में पैदा हुआ यह क्रिकेटर 20वीं शताब्दी की शुरुआत में क्रिकेट जगत में सक्रिय था. ये आलराउंडर खिलाड़ी थे और 1911 से 1928 तक इंग्लैंड टीम के कप्तान भी रहे. अपनी क्रिकेट करियर में डगलस ने 23 टेस्ट मैच खेले और 962 रन बनाये हैं. यही नहीं अपने 651 प्रथम श्रेणी मेचों में 24 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. यही नहीं इन्होंने 1908 लंदन ओलंपिक (London Olympic) में  बॉक्सिंग के मिडिलवेट कैटेगरी में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर स्नोवी बेकर को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.