2 दिसंबर बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच कैनबरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के इस तीसरे वनडे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन रिकॉर्ड्स को ही बताएंगे, जो इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी बना सकते हैं.
आइए डालते हैं एक नजर उन रिकॉर्डस पर, जो मैच में बन सकते हैं
1. भारत के पास जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 53वीं वनडे जीत का मौका होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के खिलाफ 81वीं जीत का मौका होगा.
2. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल करते हैं, तो वह भारत के लिए 150 विकेट लेने वाले 14वें गेंदबाज बन जाएंगे.
3. भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर इस मैच में अर्धशतक बनाते हैं, तो वह मोहम्मद अजहरुद्दीन के 58 अर्धशतक को पीछे छोड़ देंगे और भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर आ जाएंगे.
4. विराट कोहली अगर इस मैच में 23 रन बनाते हैं, तो वह 12000 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
5. युजवेंद्र चहल अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल करते हैं, तो वह भारत के लिए 100 विकेट हासिल करने वाले 23वें गेंदबाज बन जाएंगे.
6. जसप्रीत बुमराह अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल करते हैं, तो वह उमेश यादव के 104 विकेट को पीछे छोड़ देंगे और भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 19वें पायदान पर आ जाएंगे.
7. मोहम्मद शमी अगर इस मैच में फोर विकेट हॉल हासिल करते हैं, तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा 10 फोर विकेट हॉल हासिल करने में पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की बराबरी कर लेंगे.
8. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस अगर इस मैच में 4 चौके लगाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए अपने 100 चौके पूरे कर लेंगे.
9. स्टीव स्मिथ अगर इस मैच में शतक बना देते हैं, तो वह भारत के खिलाफ लगातार 4 वनडे शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.