जिस कप्तान ने भारत को वर्ल्ड कप दिलवाया अब वही नही रखना चाहता बीसीसीआई से किसी भी प्रकार का रिश्ता 1
pic credit: Getty images

भारत में क्रिकेट को पहचान  दिलाने वाले व भारतीय टीम कों दुनिया में पहचान दिलाने वाला खिलाड़ी अब बीसीसीआई के किसी भी पद या बीसीसीआई के साथ नही रहना चाहता . यह खिलाड़ी कोई और नही बल्कि भारत के पूर्व आल राउंडर व कप्तान कपिल देव है . 1983 वर्ल्ड कप भारत में लाने का पूरा श्रेय इन्ही कों जाता है, क्योंकि उस समय ये न केवल कप्तान थे बल्कि इन्होने उस मैच मे बैट के साथ-साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था.

आखिर क्यों कहा ऐसा-

Advertisment
Advertisment
जिस कप्तान ने भारत को वर्ल्ड कप दिलवाया अब वही नही रखना चाहता बीसीसीआई से किसी भी प्रकार का रिश्ता 2
PHOTO CREDIT: Getty images

दरअसल जब से अनिल कुम्बले ने कोच पद से इस्तीफा दिया है तब से ऐसी खबरे आ रही थी, कि कोच पद के लिए कपिल देव ने आवेदन किया है, इस बात का कपिल देव ने खंडन किया और कहा की मै बीसीसीआई से किसी भी तरह से नहीं जुड़ने जा रहा.

हरियाणा क्रिकेट से जुड़ेगें ?-

जिस कप्तान ने भारत को वर्ल्ड कप दिलवाया अब वही नही रखना चाहता बीसीसीआई से किसी भी प्रकार का रिश्ता 3
PHOTO CREDIT: Getty images

कपिल देव कभी भी बीसीसीआई के किसी भी आधिकारिक पद में नही रहे है उसके बावजूद ऐसी अफवाह उड़ी, कि वो बीसीसीआई के लिए काम करने जा रहे है फिर कई मीडिया रिपोर्ट में ये कहा गया कि कपिल देव हरियाणा क्रिकेट से जुड़ेगे, लेकिन कपिल देव ने इन खबरों का भी खंडन किया.

 मीडिया पर जम के भड़के-

Advertisment
Advertisment
जिस कप्तान ने भारत को वर्ल्ड कप दिलवाया अब वही नही रखना चाहता बीसीसीआई से किसी भी प्रकार का रिश्ता 4
PHOTO CREDIT: Getty images

कपिल देव ने मीडिया रिपोर्ट को टारगेट करते हुए कहा कि कम से कम  मीडिया एक बार जांच तो लिया करे कि खबर सत्य है या नही राष्ट्रीय स्तर पर छापते हुए . दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था, कि कपिल देव हरियाणा क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बनेंगे , उस रिपोर्ट में कहा गया था कि एक बार सभी तरह की औपचारिकताए पूरी हो जाए फिर हरियाणा प्लेयर्स क्रिकेट एसोसिएशन की मीटिंग होगी जिसमे राज्य के सभी अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू खिलाड़ी भाग लेंगे और उन खिलाड़ियों कों हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन का एक कोड दिया जाएगा . बैठक में लोढ़ा कमिटी की सभी शिफारिशों को ध्यान में रखा जाएगा .

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...