A big score of South Africa A with Irvine and Hamza's century

बेंगलुरु, 30 जुलाई:  सलामी बल्लेबाज सारेल ईरवी और जुबैर हमजा की शतकीय पारियों के बूते दक्षिण अफ्रीका ए ने आज यहां बोर्ड अध्यक्ष एकदश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 389 रन बना लिए।

ईरवी 117 रन बनाकर रिटायर हार्ट हुए तो वहीं हमजा 104 रन पर नाबाद हैं। भारत की ओर से जलज सक्सेना (54 रन पर एक विकेट) और धर्मेन्द्र सिंह जडेजा (51 रन पर एक विकेट) ही सफल गेंदबाज रहे।

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसे सलामी बल्लेबाजों ईरवी और पीटर मलान (51) ने सही साबित किया। सक्सेना ने मलान को पगबाधा कर दोनों की 161 रन की साझेदारी को तोड़ा। ईरवी 137 गेंद में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 117 रन बनाने के बाद रिटायर हर्ट हो गये।

इसके बाद हमजा और कप्तान खायलिले जोंडो (67) ने भी भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाये रखा। धर्मेन्द्र जडेजा ने अनमोलप्रीत सिंह के हाथों कैच करा जोंडो की पारी का अंत किया।

दिन का खेल खत्म होते समय हमजा के साथ रासी वैन डर दुस्सेन (नाबाद 35) क्रीज पर मौजूद थे। हमजा ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया।