सिर्फ 4 गेंदों में 92 रन बना तोड़ डाला क्रिकेट के दिग्गजों का रिकॉर्ड 1

4 गेंद और 92 रन यह रिकॉर्ड सुनकर आपको अजीब जरुर लग रहा होगा कि आखिर कार यह कैसे संभव है कि 4 गेंदों में कैसे कोई 92 रन बना सकता है? दरअसल यह पूरा मामला बांलादेश की राजधानी ढाका की है, जहाँ पर एक गेंदबाज ने अपने 4 गेंदों में 92 रन देकर सभी को चौंका दिया. आपको बता दें कि ऐसा मामला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसी शर्मसार कर देने वाला मामला देखने को मिला है.  वीडियो: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले युवराज सिंह को मिली ख़ास सुपरपॉवर, कोहली ने बनाया वीडियो

Image result for क्रिकेट

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि यह गेंदबाज अंपायरों के विरोध में मात्र 4 गेंदों में 92 रन लुटा कर क्रिकेट जात का बहुत ही शर्मसार कर देने वाला काम किया है. यह गेंदबाज बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड लाल मठिया क्लब का है, जहाँ पर इस गेंदबाज ने 4 गेंदों में 92 रन दिए हैं.   CAB अध्यक्ष सौरव गांगुली हैं इंग्लैंड में और यहां हो गई बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट हैक

दरअसल पिछले महीने पहले हुए एक मैच में लाल मठिया क्लब ने 50 ओवर के एक मैच में 14 ओवर में मात्र 88 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम एग्जिम क्रिकेटर्स ने केवल 4 वैध गेंद पर ही बिना किसी नुकसान के 92 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.

कुछ इस तरह से बने 4 गेंद में 92 रन

आपको बता दें कि इस मैच के पहले ओवर में 13 व्हाईट और 3 नोबॉल फेंकी गयी थी, जिसमे से सारी गेंदें बाउंड्री पार गयी थीं. 13 व्हाईट से 65 रन बने और 3 नोबॉल से 15 रन बने और इस तरह से स्कोर 80 पहुँच गया. फिर बल्लेबाज ने 12 रन लीगल गेंदों पर लिए जिसमे कुल 4 गेंद ही लीगल रहीं जिसमे 3 गेंदों में उन्होंने चौका लगाया, इस तरह से एग्जिम क्लब ने 4 गेंदों पर 10 विकेट से यह मैच जीत लिया.  OMG: इस डर से बांग्लादेश के कप्तान ने अपनी पत्नी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भेजा बांग्लादेश

Advertisment
Advertisment

Image result for क्रिकेट

आपको बता दें कि इस गेंदबाज ने ऐसा जान बुझकर किया, क्योंकि अंपायर ने मैच के दौरान सही अंपायरिंग नहीं की थी. इस गेंदबाज ने यह भी आरोप लगाया है कि अंपायर ने सिक्का उछाला और कहा कि आप बल्लेबाजी करो, और कुछ ही देर में उनके 7 ओवरों में मात्र 11 रन पर 5 विकेट भी गिर गये.