वीडियों- नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में पकड़ा गया ऐसा कैच जिस पर नहीं हो रहा था प्रसंशको और अम्पायर को अपने आँख पर यकीन 1

क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी की एक आतिशी बल्लेबाजी और गेंदबाज का एक खतरनाक स्पेल सालों तक लोगों के जेहन में चला जाता है। और क्रिकेट प्रशंसक इसकी जमकर सराहना करते हैं कुछ इसी तरह से आजकल तो क्रिकेट के मैदान में फील्डरों द्वारा ऐसे-ऐसे प्रयास देखे जाते हैं जो हमें दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देते हैं। क्रिकेट के मैदान में फील्डरों अपने हैरतअंगेज कैच को लेकर देखने वालों को हैरान कर देता है।

वीडियों- नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में पकड़ा गया ऐसा कैच जिस पर नहीं हो रहा था प्रसंशको और अम्पायर को अपने आँख पर यकीन 2

Advertisment
Advertisment

 

दर्शकों को हैरान कर दिया लेनिंग के कैच ने

कुछ इसी तरह से एक बार फिर से इंग्लैंड में खेले जो रहे नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्त में हुआ। नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच खेले गए मैच में एक खतरनाक कैच की जबरदस्त तारीफ हो रही है। इस मैच में यॉर्कशायर के खिलाड़ी जैक लेनिंग ने सीमा रेखा पर अपने हैरत अंगेज कैच से सभी दर्शकों को हैरान कर दिया। नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में बूम-बूम अफरीदी ने किया कमाल, हैंपशायर की जीत में अफरीदी ने हासिल किया बड़ा मुकाम

 

Advertisment
Advertisment

वीडियों- नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में पकड़ा गया ऐसा कैच जिस पर नहीं हो रहा था प्रसंशको और अम्पायर को अपने आँख पर यकीन 3

 

लंकाशायर कर रहा था 182 रनों का पीछा

नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट 2017 में शनिवार को लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में यॉर्कशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 182 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऐसे में लंकाशायर की टीम यॉर्कशायर से मिले 183 रनों के लक्ष्य के सामनें बल्लेबाजी के लिए उतरा। लंकाशायर की टीम अपनी पारी में तेजी के साथ रन जुटा रही थी और उन्होनें अपने आठवें ओवर में ही 63 रन बना लिए।

 

वीडियों- नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में पकड़ा गया ऐसा कैच जिस पर नहीं हो रहा था प्रसंशको और अम्पायर को अपने आँख पर यकीन 4

 

लेनिंग के जादुई कैच ने लिली को किया चलता

इस पारी के दौरान यॉर्कशायर की ओर से आठवां ओवर तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट डाल रहे थे। लियाम प्लंकेट के इस ओवर की आखिरी गेंद पर लंकाशायर के बल्लेबाज एरोन लिली बल्लेबाजी कर रहे थे। प्लंकेट ने आखिरी गेंद फुलटॉस डाली जिसे लिली ने फायदा उठाने के लिए कवर के ऊपर से खेल डाली। डीप एक्स्ट्रा कवर पर यॉर्कशायर के बल्लेबाज जैक लेनिंग फील्डिंग कर रहे थे।

ये शॉट जैक लेनिंग को र जाता दिखाई दे रहा था, लेकिन लेनिंग ने लंबी छलांग लगाते हुए इस शॉट को जबरदस्त कैच में बदल दिया। मैदान में मौजुद दर्शकों को इस जादुई कैच को देखने के बाद अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था। जैक लेनिंग के इस हैरतअंगेज कैच ने लिली का काम तमाम किया। आखिर में लंकाशायर इस मैच को 19 रनों से हार गया। वीडियो: नेटवेस्ट लीग के दौरान कुमार संगकारा के शॉट से दर्शक का टूटा मोबाइल, लेकिन फिर जो हुआ वो आश्चर्यजनक था

 

वीडियों- नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में पकड़ा गया ऐसा कैच जिस पर नहीं हो रहा था प्रसंशको और अम्पायर को अपने आँख पर यकीन 5

देखिए ये कैच