विश्व कप2015के लिए30 संभावित खिलाडियों में टीम में शामिल न किये जाने के बाद7दिसंबर को शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के लिए नेट प्रैक्टिस के दौरान वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर निराश नजर आये।बीसीसीआई के संभावित टीम की घोषणा के बाद2014-15के लिए रणजी ट्रॉफी के साथ टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ खिलाडी गौतम और सहवाग रोशनारा क्लब में अभ्यास के दौरान नये साल की तूफानी शुरुआत करने के मुड में नजर आयेसभी सदस्य अभ्यास मैच के दौरान सफेद ड्रेस मे नजर आये लेकिन सहवाग और गंभीर कलरफुल ड्रेस मेंभावशून्य अभिव्यक्त चेहरों के साथ नजर आये।नेट में सहवाग  ने सुमित नरवाल और युवा नवदीप सैनी का सामना किया दोनों ने उन्हें गेद से खूब परेशान किया,सहवाग हर गेद को बिना देखे हिट करने के मुड में थे जिससे अधिकांश गेद उनके बल्ले से दूर नजर आ रही थी हालांकि,उनकी आखिरी शॉट ने निजी क्लब के पुस्तकालय की खिड़की के शीशे को तोड़ दिया।सहवाग ने अपनी बल्लेबाजी की समाप्ति के बाद कुछ स्लिप में कैच प्रैक्टिस किया उनकी बल्लेबाजी क्रम उनके कप्तान गौतम गंभीर के अनुसार मध्यमक्रम में हो सकती है।गंभीर ने हालांकि,शायद ही अभ्यास मैच में भाग लिया हो लेकिन विश्वकप के बारे में सवाल पर प्रतिबन्ध लगते हुए पत्रकारों के एक समूह से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजो को घरेलू मैच में खेल कर वह जल्दी ही फार्म में लौट आयेंगे।मुझे लगता है कि यह(( फिरोज शाह कोटला) बल्लेबाजी के अनुकूल है लेकिन 800 रन बनाने का क्या फायदा अगर आप की टीम नाक-आउट भी क्वालीफाई नही कर पाती है लेकिन गेदबाजो को यह याद रखना होगा की टेस्ट मैच जितने के लिए 20 विकेट की जरूरत होती है।गंभीर ने रणजी की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा किवे जूनियर को ड्रेसिंग रूम में एक सुरक्षित माहौल देने की कोशिश करेंगे।यहाँ बहुत सारे जूनियर होते है और एक कैप्टन के तौर पर उन्हें एक सुरक्षित ड्रेसिंग रूम का माहौल देना मेरा फर्ज बनता है जब आप जूनियर क्रिकेट या रणजी ट्रॉफी खेल रहे हो तो एक सुरक्षित ड्रेसिंग रूम का माहौल एक टीम की सफलता की कुंजी है।                  

 

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...