Sanju Samson

Sanju Samson: टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। भारत में ही इस श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है।

इसके अलावा टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी जगह दी गई है। हालांकि वह आगामी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उनके स्थान पर एक अन्य क्रिकेटर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson बांग्लादेश सीरीज से होंगे बाहर!

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो वह टीम इंडिया से निरंतर अंदर-बाहर होते रहते हैं। उन्हें कभी भी लंबे समय तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। केरल में जन्मे इस क्रिकेटर ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि वह केवल 16 वनडे और 30 टी20 ही खेल सके हैं।

संजू का फॉर्म भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज के प्रदर्शन में काफी अनिरंतरता देखने को मिलती है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 29 वर्षीय खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि खबरों की मानें तो वह एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। दरअसल उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम में रिप्लेस करेंगे जो ईरानी कप खेलने गए हैं।

बांग्लादेश टी20 सीरीज का ऐसा रहेगा शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में व तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। बता दें कि सभी मैच शाम सात बजे से शुरु होगा।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…… सूर्यकुमार यादव ने दिखाई कोहली जैसी बैटिंग, रणजी में ठोका दोहरा शतक, 28 चौके लेकिन लगाया सिर्फ एक छक्का