जल्द ही कोलकाता में इस मेट्रो स्टेशन को मिल सकता है सौरव गांगुली का नाम 1
Indian cricketer Sourav Ganguly waves to spectators during a victory lap after winning the fourth and final test match of the Border-Gavaskar Trophy 2008 series between India and Australia at the Vidarbha Cricket Association stadium, Jamtha in Nagpur on November 10, 2008. India defeated Australia 2-0 to clench the series. AFP PHOTO/Indranil MUKHERJEE (Photo credit should read INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सफल कप्तानो में से एक सौरव गांगुली शनिवार, 8 जुलाई को 45 वर्ष के हो गये. सौरव गांगुली का जन्म 8, जुलाई 1981 को कोलकाता में हुआ था. सौरव गांगुली को उनके जन्मदिन के मौके पर दुनियाभर के खेल प्रेमियो और उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें खूब बधाई दी. सभी ने सौरव गांगुली  के उज्जवल भविष्य और आने वाले सुनहरे दिनों की कामना की.   दिग्गज क्रिकेटर से सम्बन्ध के बाद यह बॉलीवुड अभिनेत्री बिना शादी के ही बन गयी थी माँ अब बेटी बटोर रही है सुर्खियाँ

खेल प्रेमियों ने रखी ख़ास डिमांड 

Advertisment
Advertisment
जल्द ही कोलकाता में इस मेट्रो स्टेशन को मिल सकता है सौरव गांगुली का नाम 2
(Photo by  Getty Images)

दुनियाभर में सौरव गांगुली के चाहने वालों की संख्या कम नहीं हैं. शनिवार, 8 जुलाई को एक ऐसा ही दिलकश नज़ारा कोलकाता में देखने को मिला, जब सौरव गांगुली फैन क्लब के सदस्यों ने एक दादा के जन्मदिवस पर अपनी दिली इच्छा जाहिर की. दरअसल सौरव गांगुली फैन क्लब के सभी सदस्य यह चाहते हैं, कि कोलकाता के एक मेट्रो स्टेशन का नाम पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम से रखा जाए.

हम सभी यह बात बखूबी जानते हैं, कि सौरव गांगुली की लोकप्रियता कोलकाता में बहुत अधिक हैं. सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के एक सबसे सफल और आदर्श खिलाड़ियों में से हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मौजूदा समय में सौरव गांगुली कोलकाता क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष हैं.   रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प 

बहुत जल्द बेहाला में बनेंगा नया मेट्रो स्टेशन 

जल्द ही कोलकाता में इस मेट्रो स्टेशन को मिल सकता है सौरव गांगुली का नाम 3
(Photo credit should : Getty Images)

शनिवार, 8 जुलाई को जब पूरी दुनिया सौरव गांगुली का जन्मदिन मना रही थी, तब सौरव गांगुली मुंबई में अपने ऑफिसियल काम काज निपटा रहे थे. मगर दादा के चाहने वालों ने देर रात तक उनके घर के बाहर उनका इंतजार किया और तब तक नहीं गये, जब तक सौरव गांगुली आ न गये.

Advertisment
Advertisment

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि सौरव गांगुली बेहाला के पास रहते हैं और उस जगह बहुत जल्द एक नया मेट्रो स्टेशन बनने वाला हैं. जी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक बेहाला के मेट्रो स्टेशन को सौरव गांगुली का नाम दिया जा सकता हैं.   ये है वो 5 कारण जिसकी वजह से नहीं बनना चाहिए रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच, नहीं तो पीछे चली जायेगी भारतीय टीम

सौरव गांगुली के जन्मदिन पर इन्होने कहा, 

जल्द ही कोलकाता में इस मेट्रो स्टेशन को मिल सकता है सौरव गांगुली का नाम 4
(Photo by Getty Images)

सौरव गांगुली फैन क्लब के सदस्य रतन हालदार ने सौरव गांगुली के जन्मदिवस के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा, कि

”जब दादा को पहली बार देश का कप्तान बनाया गया था, हम सभी तभी से उनका जन्मदिन मना रहे हैं. मगर इस बार हम कुछ खास करना चाहते थे. हम सभी चाहते हैं, कि बेहाला चोरास्ता मेट्रो स्टेशन के नाम दादा के नाम से रखा जाए. अब हम बहुत ही जल्द रेलवे मिनिस्ट्री को एक लिखित पत्र लिखेंगे, जिसमें उन से यह अपनी बड़ी इच्छा जाहिर करेंगे.”    सौरव गांगुली ने अपनी 16 साल की बेटी के साथ शूट किया पहला एड, देख भावुक हुए लोग

जल्द ही कोलकाता में इस मेट्रो स्टेशन को मिल सकता है सौरव गांगुली का नाम 5

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.