बीच सत्र में कप्तान बनाये जाने के बाद पहली बाद बोले श्रेयस अय्यर, जिम्मेदारी मिलते ही दिया यह चौकाने वाला बयान 1

टूर्नामेंट में अपने और अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बुधवार को अचानक टीम की कमान एक युवा भारतीय खिलाड़ी को सौप दी. आईपीएल के सबसे अनुभवी कप्तान माने जाने वाले गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ सबको हैरत में डाल दिया. एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी को इस हाल में देख फैन्स भी बेहद दुखी हैं. वह खिलाड़ी जिसने वर्ल्डकप जीतवाने में एक नहीं, दो-दो बार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो वो अचानक ऐसे हार मान ले. देख दुःख तो होगा ही.
बीच सत्र में कप्तान बनाये जाने के बाद पहली बाद बोले श्रेयस अय्यर, जिम्मेदारी मिलते ही दिया यह चौकाने वाला बयान 2गंभीर ने कल न केवल दिल्ली की कप्तानी छोड़ी बल्कि उन्होंने अपने फैन्स के उम्मीदों को भी तोड़ दिया. दरअसल, जिन क्रिकेटप्रेमियों ने गंभीर को ब्लू जर्सी में देखने का सपना बुना था शायद अब वह टूट गया होगा. वह खिलाड़ी जिसने बतौर कप्तान कोलकाता को दो बार विजेता बनवाया, जिसने देश के लिए कई यादगार पारियां खेली, जिसके हौसले के सामने अच्छे अच्छे गेंदबाज पानी भरते नज़र आते थे आज उसे इस हाल में देख पाना आसान थोड़ी है. हालांकि क्रिकेट में यह सब चलता रहता है. तभी तो इसे अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. यहां किसी के बारे में कयास नहीं लगाया जा सकता. गंभीर ने बुधवार को वही किया जो उन्हें सही लगा.

खैर अब दिल्ली की कमान एक युवा व अनुभवहीन खिलाड़ी यानि श्रेयस अय्यर के कंधे पर है. टीम की कमान मिलने के बाद इस खिलाड़ी ने अपने मजबूत इरादे जाहिर करते हुए संदेश दे दिया है. अय्यर ने बुधवार को कहा कि हम अंत तक लड़ना चाहते हैं, हमारे इरादे मजबूत हैं.  टीम को हल्के में लेने की जरुरत नहीं है. एक युवा खिलाड़ी द्वारा इस कंडिशन में दिया गया यह बयान दर्शाता है कि वह किस मानसिकता के साथ टीम को लेकर मैदान में उतरने जा रहा है. दिल्ली के लिए टूर्नामेंट में ज्यादा कुछ तो नहीं बचा है लेकिन अय्यर का यह भरोसा दिल्ली फैन्स को सुकून जरूर देगा.
बीच सत्र में कप्तान बनाये जाने के बाद पहली बाद बोले श्रेयस अय्यर, जिम्मेदारी मिलते ही दिया यह चौकाने वाला बयान 3
अय्यर ने कहा, ‘मुझे वास्तव में जिम्मेदारी पसंद है. मुझे चुनौतियां अच्छी लगती है. यह खुद को साबित करने और टीम को अगले बेहतर स्तर पर पहुंचाने का शानदार मौका है.’

Advertisment
Advertisment

बता दें, दिल्ली ने अब तक आईपीएल-11 में छह मैच खेले हैं जिनमें से उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली अभी अंकतालिका में 8वें और अंतिम स्थान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब दिलाने वाले और लगभग एक दशक तक भारत की तरफ से खेलने वाले गंभीर ने कहा कि वह कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहे थे.
बीच सत्र में कप्तान बनाये जाने के बाद पहली बाद बोले श्रेयस अय्यर, जिम्मेदारी मिलते ही दिया यह चौकाने वाला बयान 4

गंभीर ने कहा,

“यह मेरा खुद का फैसला है और फ्रेंचाइजी की तरफ से किसी तरह का दबाव नहीं था. जैसे मैंने कहा कि मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था और मैं दबाव नहीं झेल पा रहा था. यह (कप्तानी छोड़ने का) एक कारण है”