निदहास ट्रॉफी: मुरली कार्तिक के अलावा ये 2 पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी जायेंगे श्रीलंका, मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 1

आजकल भारतीय क्रिकेट में चर्चा श्रीलंका में होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज को लेकर हो रही है। श्रीलंका में 6 मार्च से निदाहास ट्रॉफी खेली जाएगी। इस सीरीज में एशिया की तीन टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमे भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं।

निदाहास ट्रॉफी के लिए कमेंटेटरों का खास पैनल

Advertisment
Advertisment

निदहास ट्रॉफी: मुरली कार्तिक के अलावा ये 2 पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी जायेंगे श्रीलंका, मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 2

इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह है। श्रीलंका होने वाली हीरो निदाहास ट्रॉफी काफी खास है।ये सीरीज खास इसलिए है क्योंकि इसका आयोजन श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है। लिहाजा इस खास टूर्नामेंट के लिए कमेंटेटर्स की भी एक खास टीम तैयार की गई है।

निदाहास ट्रॉफी के लिए 8 कमेंटेटर के एक खास पैनल की घोषणा की गई है। इसमें सभी कमेंटेटर पूर्व इंटरनेशनल और फर्स क्लास क्रिकेटर्स हैं। जिनमें एक ऑस्ट्रेलिया समेत, एक पाकिस्तान से, एक बांग्लादेश से, दो श्रीलंका से और तीन भारत के कमेंटेटर शामिल हैं।

भारत के तीन कमेंटेटर करेंगे कमेंटेट्री

Advertisment
Advertisment

निदहास ट्रॉफी: मुरली कार्तिक के अलावा ये 2 पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी जायेंगे श्रीलंका, मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 3

निदाहास ट्रॉफी के कमेंटेटर पेनल में भारत से सुनील गवास्कर, संजय मांजरेकर और मुरली कार्तिक रहेंगे। वहीं श्रीलंका से श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड और रोशन एबिसिंगे, बांग्लादेश के एतर अली खान, ऑस्ट्रेलिया के आमिर सोहेल और ऑस्ट्रेलिया से महान पूर्व पेस गेंदबाज ब्रेट ली कमेंटेट्री करते हुए नजर आएंगे। निश्चित तौर पर इनकी कमेंट्री सुनकर सभी को काफी अानंद भी आएगी। इस कमेंटेट्री पैनल में 5 देशों के कमेंटेटर शामिल हैं और उसमे से 3 टीम इस टूर्नामेंट में खेल रही है।

युवाओं के पास अच्छा मौका

निदहास ट्रॉफी: मुरली कार्तिक के अलावा ये 2 पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी जायेंगे श्रीलंका, मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 4

6 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। वहीं सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमादास इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम भी इस दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं।

इस दौरे में भारतीय टी-20 टीम के 6 निरंतर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिसमें कप्तान विराट कोहली समेत पूर्व कप्तान एम एस धोनी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

विराट कोहली के अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों को निदहास ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया गया है। वहीं सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक जैसे पुराने अनुभवी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा होंगे।

भारत के युवा खिलाड़ियों में से ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट और मोहम्द सिराज के पास निदाहास ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन करके टीम इंंडिया का रेगुलर खिलाड़ी बनने का अच्छा मौका है।