कल हुए तीन मैचों में हुआ एक ऐसा संयोग, जानकर अब सब रह गये हैरान 1

क्रिकेट हमेशा से अनिश्चता का खेल माना जाता हैं. क्रिकेट में हमेशा से ही कभी भी कुछ भी हो सकता हैं. क्रिकेट के मैदान पर तीन मैच खेले गए हैं. जिसमे पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच, दूसरा मैच श्रीलंका और पकिस्तान और तीसरा मैच बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया.

इन तीनों में कुछ ऐसा संयोग हुआ कि क्रिकेट पंडित भी हैरान रह गए हैं. आज हम आप को बताएँगे ऐसे संयोंग के बारें में जिसे जान कर आप हैरान रह जाएँगे.

Advertisment
Advertisment

तीनों मैच में सलामी बल्लेबाज़ हुए नर्वस नाइटींज का शिकार 

क्रिकेट के मैदान में खेले गये कल तीनों मैचों में तीन सलामी बल्लेबाज़ नर्वस नाइटींज का शिकार हुए:

कल हुए तीन मैचों में हुआ एक ऐसा संयोग, जानकर अब सब रह गये हैरान 2

  • पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहें है पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ दीमुथ करुणारत्ने 93 रन बना के आउट हो गए. 

 

Advertisment
Advertisment
  • साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहें पहले टेस्ट के दौरान अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे एडेन मारक्रम भी नर्वस नाइटींज का शिकार का शिकार हो गए. वो 97 रन बना के आउट हो गए.

कल हुए तीन मैचों में हुआ एक ऐसा संयोग, जानकर अब सब रह गये हैरान 3

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वन डे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच भी नर्वस नाइटींज का शिकार हो गए. फिंच ने 94 रन बनाए.

कल हुए तीन मैचों में हुआ एक ऐसा संयोग, जानकर अब सब रह गये हैरान 4

तीन सलामी बल्लेबाज़ हुए रन आउट 

कल खेले गाए तीनों मैचों में तीनों टीमों के सलामी बल्लेबाज़ रन आउट हुए. इसके अलावा आप को जान कर हैरानी होगी कि तीनो सलामी बल्लेबाज़ अपने साथी की गलत कॉल की वजह से ही रन आउट हुआ.

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे है चौथे मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 65 रन बना का रन आउट हो गए थे. आप को जानकार हैरानी होगी, कोहली की गलत कॉल की वजह से रोहित को अपना विकेट खोना पड़ा था.

कल हुए तीन मैचों में हुआ एक ऐसा संयोग, जानकर अब सब रह गये हैरान 5

  • बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे एडेन मारक्रम 97 रन बना के रन आउट हो गए. एडेन मारक्रम भी अपने साथी डीन एल्गर की गलत कॉल की वजह से रन आउट हो गए.

कल हुए तीन मैचों में हुआ एक ऐसा संयोग, जानकर अब सब रह गये हैरान 6

  • श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहें पहले टेस्ट मैच में दीमुथ करुणारत्ने भी अपने साथी दिनेश चंदिमल की गलत कॉल की वजह से रन आउट हो गए. दीमुथ करुणारत्ने ने 93 रन की पारी खेली थी. 

कल हुए तीन मैचों में हुआ एक ऐसा संयोग, जानकर अब सब रह गये हैरान 7