आकाश चोपड़ा ने ढूढ़ निकाला यो-यो टेस्ट का राज, इस वजह से शानदार प्रदर्शन ने बाद भी फेल हो रहे खिलाड़ी 1

बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिये जबसे यो- यो टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है तबसे लेकर अब तक बहुत से नामी खिलाड़ी इसकी भेट चढ़ चुके है. पिछले साल टीम में चयनित सुरेश रैना, युवराज सिंह को इसने अपनी चपेट में लिया था. अच्छे प्रदर्शन का जब खिलाड़ियों को इनाम दिया जाता है.

 

Advertisment
Advertisment

आकाश चोपड़ा ने ढूढ़ निकाला यो-यो टेस्ट का राज, इस वजह से शानदार प्रदर्शन ने बाद भी फेल हो रहे खिलाड़ी 2

 

तो वह सीरीज शुरू होने से पहले फिटनेस टेस्ट की जांच करने वाले यो यो टेस्ट की भेंट चढ़ जाते है.  आकाश चौपड़ा ने इस टेस्ट की बारीकियों को समझने की कोशिश की, इसके बाद निष्कर्ष निकाला.

बकौल आकाश ये जब बच्चे का पहली बड़ी परीक्षा हाईस्कूल के रूप में होती है तो उसको बड़ा डर लगा रहता है कि पता नहीं क्या होगा. उससे भी कहीं कठिन यो यो टेस्ट है जो खिलाड़ियों के अन्दर भय का माहौल उत्पन्न करता है.

Advertisment
Advertisment

 

आकाश चोपड़ा ने ढूढ़ निकाला यो-यो टेस्ट का राज, इस वजह से शानदार प्रदर्शन ने बाद भी फेल हो रहे खिलाड़ी 3

 

 

हाल ही में, टेस्ट आयोजित किया गया था जिसमें मोहम्मद शामी, अंबाती रायुडू और संजू सैमसन को इस टेस्ट में फेल होने का सामना करना पड़ा, जिसके बाद इन तीनों को राष्ट्रीय टीम से बेदखल कर दिया गया. अम्बाती ने इस हुए आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं के दिल में जगह बनायी थी. इसी प्रदर्शन के आधार पर इनकी टीम में वापसी संभव हो पायी थी.

 

आकाश चोपड़ा ने ढूढ़ निकाला यो-यो टेस्ट का राज, इस वजह से शानदार प्रदर्शन ने बाद भी फेल हो रहे खिलाड़ी 4

 

इन धुरंधरो के टीम से बाहर होने के बाद नवदीप सैनी, सुरेश रैना और ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है. कप्तान कोहली भी आईपीएल में गर्दन में लगी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अभी हुए यो यो टेस्ट में वो सफल पाए गए, इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी है. जून में हुए काउंटी क्रिकेट में भी इन्होने चोट के चलते भाग नहीं ले पाए थे.

आकाश चौपड़ा ने इस टेस्ट की बारीकियों को समझने की कोशिश की इसके बाद उन्होंने बताया कि ये टेस्ट एक बच्चा जो पहली बार बोर्ड की परीक्षा में बैठता है, तो जिस प्रकार का डर उस परीक्षा को लेकर उसके अन्दर होता है उसी प्रकार का ये यो यो टेस्ट है जो खिलाड़ियों के अन्दर भय का माहौल बनाता है.

 

 

आकाश चौपडा ने ये भी बताया कि कैसे पिछले साल हुए यो यो टेस्ट में युवराज सिंह, सुरेश रैना, और वाशिंगटन सुन्दर जैसे खिलाड़ी भी फेल हो गए थे जिसके बाद इन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था.

 

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया कमेंट और लाइक करे और शेयर करना न भूले …..