aakash chopra interview

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अकसर ही किसी न किसी खिलाड़ी या फिर टीम के प्रदर्शन पर अपनी राय देते रहते हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटरों को अपने निशाने पर लेते हुए बयान दिया है। बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में बैन किया गया है लेकिन अगले साल होने वाले साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेने वाले हैं। इस लीग की सभी 6 टीमों को आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिको ने ही खरीदा है। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जुड़ने की खबर के बाद ही आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का बयान सामने आया है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आकाश  चोपड़ा ने दिया बयान

Aakash Chopra
Aakash Chopra

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अगले साल होने वाले यूएई और साउथ अफ्रीका टी20 लीग पर बोलते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को निशाने पर लिया है। दरअसल उनका कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में बाग लेने पर बैन लगा हुआ है लेकिन जल्द ही वे भारतीय फ्रेंचाइजियों के अंदर ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग की सभी 6 टीमों को आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने ही खरीदा है। वहीं इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के मालिको ने भी UAE लीग-इंटरनेशनल लीग T20(ILT20) में टीमों को खरीदा है।

Advertisment
Advertisment

टी20 लीग पर विचार साझा करते हुए दिया बयान

Aakash Chopra
Aakash Chopra

अगले साल होने वाले टी20 लीग पर अपना विचार साझा करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बताया है कि कैसे एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय मालिकों के भीतर खेलना शुरू करने वाले हैं। इस पर उन्होंने अपनी एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा-

“पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया हैलेकिन वो अन्य सभी टी20 लीग में खेलते हैं। चूंकि भारतीय फ्रेंचाइजियों ने अन्य टी20 लीगों में भी चीमें खरीदी हैं और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी शामिल करेंगे। इसलिए जल्द ही एक बार फिर से पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय फ्रेंचाइजियों के भीतर काम करते हुए दिख सकते हैं।” 

अगले साल यूएई टी20 प्रतियोगिताओं पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपना विचार रखते हुए आगे कहा-

“यूएई दुनिया की पहली ऐसी लाग है जो आईपीएल को चुनौती दे सकती है। अबतक का सबसे बड़ा सवाल है कि खिलाड़ियों की वेतन सीमा क्या होगी? खिलाड़ियों को कितना भुकतान किया जायेगा? साल 2008 में जब आईपीएल की नीलामी हुई थी तब लोग सोच रहे थे कि क्या ये मवेशी बिक रहे हैं? लेकिन अब हकीकत ये है कि हर कोई बिकना चाहता है।” 

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ILT20 लीग में सबसे ज्यादा भुकतान पाने वाले खिलाड़ियों को 450,000डॉलर का वेतन मिलेगा।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगा IPL में बैन

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

साल 2008 यानी कि आईपीएल के उद्घाटन संस्करण में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हुए थे लेकिन मुंबई ब्लास्ट के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने पर बैन लगाया गया था। अब साउथ अफ्रीका और यूएई लीग के दौरान फिर से एक बाद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि वैसे तो इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी चैम्पियनशिप में भी पाकिस्तान और भारत के कुछ खिलाड़ी एक साथ एक ही टीम में खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment