'पंत से नफ़रत करने वालों की…’ संजू सैमसन को अनदेखी कर ऋषभ पंत के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा, दे डाला बेतुका बयान 1

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में खेलने का मौक़ा मिला. ख़राब प्रदर्शन के बावजूद वो भारतीय टीम की अंतिम एकादश का हिस्सा रहे. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 25 रन ही बना पाए. वहीं, न्यूजीलैंड दौरे पर ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वहीं, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत के सपोर्ट में बड़ा बयान दिया है.

संजू की अनदेखी कर पंत के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा

'पंत से नफ़रत करने वालों की…’ संजू सैमसन को अनदेखी कर ऋषभ पंत के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा, दे डाला बेतुका बयान 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल, न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में संजू सैमसन को नजरअंदाज कर ख़राब फॉर्म के बावजूद ऋषभ पंत को मौका देने से कई क्रिकेट फैंस नाराज थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पंत को टीम से बाहर करने की मांग भी की. लेकिन हुआ इसका उल्टा. संजू सैमसन को दो वनडे में बाहर बैठाया गया जबकि ऋषभ पंत को तीन मैचों में मौका दिया गया.

वहीं, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से नफरत करने वाले लोगों की संख्या देख पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से रहा नहीं गया. फिर क्या था उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ऋषभ पंत के सपोर्ट में बड़ी बात लिख दी. उन्होंने लिखा कि, ‘इस मंच पर ऋषभ पंत को जितनी नफरत मिलती है वह अवास्तविक है.’ इस दौरान उन्होंने संजू सैमसन का जिक्र नहीं किया. मालूम हो कि कीवी टीम के खिलाफ संजू सैमसन ने एकमात्र वनडे मुकाबला खेला था.

हेड कोच ने भी Rishabh Pant की तरफदारी

बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तरफदारी की थी. उन्होंने कहा था कि नम्बर-4 पर आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वनडे क्रिकेट में उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने कहा,‘भारतीय टीम भाग्यशाली है कि हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भंडार रहा है. पंत ने नंबर 4 पर अच्छा किया था. दो मैच पहले उन्होंने ओल्ड ट्रैफ़र्ड में भारत को जीत दिलाई थी. वह एक मैच विनर है और उनका समर्थन करना महत्वपूर्ण है.’

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer