aakash chopra on ruturaj gaikwad

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया और इसी के साथ यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। यह सीरीज तो ख़त्म हो गई लेकिन यहाँ पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का प्रदर्शन बेहद ही फीका देखने को मिला। गायकवाड़ के प्रदर्शन पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने उन खिलाड़ियों पर भी प्रतिक्रिया दी है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

Ruturaj Gaikwad के प्रदर्शन पर बोले आकाश चोपड़ा ?

aakash chopra on ruturaj gaikwad

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने हाथ से बहुत बड़ा मौका गंवा दिया है। उनके मुताबिक यह युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करके गायकवाड़ टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकता था।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,

”मैं इस लिस्ट में सबसे पहले ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का नाम लेना चाहूंगा क्योंकि सलामी बल्लेबाजों की सूची में कई खिलाड़ियों का नाम शामिल था। ये समझिए कि एक पूरी भीड़ टॉप ऑर्डर के लिए एक दूसरे से लड़ रही थी लेकिन इस भीड़ में गायकवाड़ को मौका मिला लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं पाए।”

कितने खिलाड़ी करेंगे ओपन ?

aakash chopra on ruturaj gaikwad

सलामी बल्लेबाजों पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,

Advertisment
Advertisment

”कुछ लोगों को लगता है कि विराट कोहली ओपन कर सकते हैं। कोहली अपनी फ्रेंचाइजी (RCB) के लिए ओपन करते हैं इसलिए वो भारतीय टीम से भी ओपनिंग कर सकते हैं। रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन भी ओपनिंग कर सकते हैं। आखिर कितने खिलाड़ी ओपन करेंगे। सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि वो ओपन करें। यहां तक की एक मुकाबले में ऋषभ पंत भी ओपनर की भूमिका निभा चुके हैं।”

गायकवाड़ ने किया ख़राब प्रदर्शन

Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को लेकर आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा,

”अगर हम पूरी सीरीज की बात करें तो उनका प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा था। उन्होंने सभी पांच मुकाबलों में बल्लेबाजी की थी। कुछ खिलाड़ियों ने चार मुकाबले खेले थे। आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था लेकिन उस मुकाबले में भी ऋतुराज ने बल्लेबाजी की थी और जल्द अपना विकेट गंवा बैठे थे।”

पूरी सीरीज में गायकवाड़ का प्रदर्शन

Ruturaj Gaikwad

गौरतलब है कि इस पूरी सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का प्रदर्शन बेहद ही फीका रहा। उन्होंने सीरीज के 5 मैचों में 19.20 के औसत से मात्र 96 रन बनाए थे जिसमें विशाखापट्टनम में उन्होंने एक आक्रामक पारी खेली थी। उस मुकाबले में गायकवाड़ के बल्ले से 57 रन निकले थे। बाकि के मैचों में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था।