वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, ईशान किशन बाहर, संजू को मौका 1

टीम इंडिया : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे तो वहीं शै होप वेस्टइंडीज की।

मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI की भी घोषणा हो गई है। टीम में वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया गया है। वहीं फैंस की उम्मीदों के खिलाफ जाकर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI में जगह मिली है। आइए जानते हैं कैसी है आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे की टीम इंडिया की प्लेइंग XI।

Advertisment
Advertisment

आकाश चोपड़ा ने ईशान किशन को किया बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, ईशान किशन बाहर, संजू को मौका 2

आज यानी 27 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है। मुकाबले से टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग XI चुनी है।आकाश चोपड़ा की इस प्लेइंग XI में काफी चौंकाने वाले फैसले हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम में विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को जगह नहीं दी है।

उन्होंने कहा है कि-

“विराट कोहली नंबर 3 पर आएंगे। इसलिए मैंने इशान किशन को जगह नहीं दी है और टीम भी शायद उन्हें शुरुआत में एक, दो या तीन के रूप में जगह नहीं देगी। लेकिन क्या वे उन्हें चार या पांच पर जगह दे सकते हैं, यह एक बड़ा सवाल है. मैं सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को नंबर 4 और नंबर 5 पर रख रहा हूं।”

आपको बता दें इस साल की शुरुआत में ईशान किशन ने बांगलादेश के खिलाफ बल्लेबाज करते हुए वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था।

Advertisment
Advertisment

शार्दुल बाहर संजू को मौका

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI में संजू सैमसन को भी जगह दी है। आकाश ने संजू को बतौर विकेटकीपर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना है। इसके साथ ही उन्होंने टीम में शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी है। शार्दुल ठाकुर की जगह आकाश चोपड़ा ने अक्षर पटेल को प्लेइंग XI हिस्सा बनाया है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा है।

“हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर खेलेंगे। उसके बाद नंबर 7 पर रवींद्र जड़ेजा होंगे। अगर आप नंबर 8 पर किसी और बल्लेबाज की तलाश में हैं, तो आपके पास दो विकल्प होंगे- अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर। अक्षर पटेल को मेरा वोट इस साधारण कारण से मिल सकता है कि अगर हार्दिक पंड्या मुझे ओवर दे रहे हैं तो मुझे शार्दुल ठाकुर की जरूरत नहीं होगी।” 

पहले वनडे के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

Also Read : West Indies टीम के खिलाफ रोहित शर्मा के रन शतक और औसत देखें

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.