IPL 2022- लखनऊ सुपरजॉयंट्स की रणनीति पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, कहा ये बात नहीं आयी पसंद 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन 2 नई टीमें शामिल हुई थी। इस बार नई टीमों के रूप में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीमों ने कदम रखा, जिन्होंने अपने पहले ही सीजन में खास छाप छोड़ी। जहां अपने शानदार प्रदर्शन के बीच दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ में प्रवेश किया, लेकिन एक टीम गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची, तो वहीं लखनऊ चूक गई।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स को एलिमिनेटर मैच में मिली थी मात

लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने बड़ी ही आसानी के साथ अंतिम चार में जगह तो बना ली, लेकिन वो इसके बाद आगे नहीं बढ़ सके और उन्हें आरसीबी के हाथों बुधवार को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- लखनऊ सुपरजॉयंट्स की रणनीति पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, कहा ये बात नहीं आयी पसंद 2

केएल राहुल एंड कंपनी को आरसीबी ने 14 रन से मात दी। इस हार के साथ ही लखनऊ सुपरजॉयंट्स का भी इस सीजन का सफर खत्म हो गया। इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने कई चूक की, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

लखनऊ की रणनीति पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

आरसीबी के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स की कुछ रणनीति समझ से परे रही, जिसमें बल्लेबाजी क्रम में बड़े ही अजीब फैसले लिए गए। बल्लेबाजी क्रम में रणनीति पूरी तरह से अलग दिखी, जिसे लेकर आकाश चोपड़ा ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी।

IPL 2022- लखनऊ सुपरजॉयंट्स की रणनीति पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, कहा ये बात नहीं आयी पसंद 3

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के बेहतरीन कमेंटेटर बन चुके आकाश चोपड़ा ने लखनऊ सुपरजॉयंट्स की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि इसमें बल्लेबाजी क्रम को लेकर जो बदलाव किए वो समझ से परे रहे।

ईविन लुईस को क्यों नहीं दिया नंबर-3 पर मौका?

उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि, “हमने कहा था कि क्विंटन डी कॉक को इस टीम के खिलाफ दिक्कत रहती है।हमने सोचा था उन्हें जोश(हेजलवुड) आउट करेंगे लेकिन सिराज के से वोआउट हो गए, लेकिन उसके बाद नंबर 3 पर, मनन वोहरा ने हैरान कर दिया। व्यक्तिगत रूप से, मुझे ये रणनीति बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी।”

IPL 2022- लखनऊ सुपरजॉयंट्स की रणनीति पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, कहा ये बात नहीं आयी पसंद 4

“मैं सोच रहा था, एविन लुईस क्यों नहीं? अगर आप उसे नंबर 3 पर नहीं भेज रहे हैं तो आपने एविन लुईस को खिलाया ही क्यों ? आप अगर ये सोच रहे थे कि  मैक्सवेल की गेंदबाजी खत्म होने के बाद  उनको बल्लेबाजी में लेकर आएंगे तो उन्होंने तो राहुल को भी गेंदबाजी और राहुल ने उनको  अच्छे शॉट लगाए हालांकि वोहरा ने 19 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन लुइस को बहुत नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा।”