आकाश चोपड़ा ने दिया RCB को सलाह मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को इन 3 खिलाड़ियों को करना चाहिए रिटेन 1

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है, कौन सी फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, इसको लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। चार रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का नाम आकाश चोपड़ा ने शामिल किया है। आकाश चोपड़ा ने जहां दो अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाया है, तो वहीं एक ऐसे क्रिकेटर को चुना है, जिन्होंने अभी तक आरसीबी के लिए बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।

43 वर्षीय आकाश चोपड़ा ने कहा, 

Advertisment
Advertisment

“आरसीबी के पास विकल्प हैं। जिस भी टीम के पास विकल्प हों, इसका मतलब है कि वे अपने सभी रिसोर्सेस के मामले में बहुत अच्छी स्थिति में हैं। मुझे नहीं लगता कि आप मैक्सवेल को रिटेन करना चाहेंगे, चाहे वह कितने भी रन बना लें। आप कभी नहीं जानते कि उनका बल्ला कब शांत हो जाएगा। कोहली आपका पहला ऑप्शन है, आप एबी डिविलियर्स को नंबर 2 पर रखना चाहेंगे, वह एक एजलेस और ग़ज़ब खिलाड़ी है। वह एक चमत्कार है। आप इन दोनों को रखना चाहेंगे।”

इन दोनों पर करें आरटीएम का इस्तेमाल

आकाश चोपड़ा ने दिया RCB को सलाह मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को इन 3 खिलाड़ियों को करना चाहिए रिटेन 2

आकाश चोपड़ा ने बताया कि वह सोचते है की चहल और पडीक्कल के लिए आरसीबी को आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहिए और उन्हें टीम में बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा, 

“विराट और एबीडी के बाद तीसरे नंबर पर मैं युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडीक्कल को चुनूंगा। सही कहूं तो मैं तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहूंगा। विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और देवदत्त पडीक्कल और ओवरसीज खिलाड़ी के तौर पर एबी डिविलियर्स को। इस तरह से आप आरसीबी में चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं।”

आरसीबी ने 2020 आईपीएल में प्लेऑफ तक जगह बनाई थी, वहीं इस साल पहले फेज में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के दूसरे चरण का अपना पहला मैच 20 सितंबर 2021 को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलेगी।