aakash chopra
दुनिया भर में क्रिकेट को चलाने वाली सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने 2024 से लेकर 2031 तक का कार्यक्रम रिलीज़ कर चुकी है. इस दौरान 6 साल की समय सीमा के अंदर 4 टी20 विश्व कप खेले जाएंगे जिनमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी.

इसके अलावा इसी कार्यक्रम में 2 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल और चैंपियंस ट्रॉफ़ी (Championship) की भी वापसी हो रही है. इसी सिलसिले में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ और मौजूदा समय में कमेंटेटेर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईसीसी के इस फ़ैसले को लेकर अपनी राय ज़ाहिर की है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से बात करेंगे.

टी20 लीग्स के दबाव में आईसीसी ने बड़ा किया टी20 विश्व कप का स्ट्रक्चर – आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra

Advertisment
Advertisment

आईसीसी की तरफ़ से रिलीज़ किए गए एफ़टीपी (Future Tour Programme) को लेकर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक डाले गए एक वीडियो में कहा कि,

“20-20 विश्व कप अब 20 टीमों के साथ खेला जाएगा. मुझे लगता है कि कहीं न कहीं आईसीसी के ऊपर कहीं न कहीं डॉमेस्टिक और फ़्रेंचाइज़ी टी20 लीग्स का दबाव हावी होने लगा था. इसीलिए अब विश्व कप 55 मैचों का होने वाला है. ये आईपीएल के जितना ही बड़ा होने वाला है.”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने इस ओर भी इशारा किया कि ये आईसीसी टूर्नामेंट अब एक टी20 लीग की तरह ही होगा बस इसमें फ़्रेंचाइज़ियों की जगह देशों की राष्ट्रीय टीम होंगी. चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि,

“तो, वो अब हर 2 साल में एक शानदार टी20 लीग देने जा रहे हैं. लेकिन ये एक लीग नहीं होगी बल्कि एक टूर्नामेंट होगा जिसमें फ़्रेंचाइज़ियों की जगह देशों की राष्ट्रीय टीम खेलेंगी.”

क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए बढ़ाई जा रही टीमें

"टी20 लीग्स के प्रेशर में आ कर आईसीसी ने उठाया ये कदम वरना...." 2024-31 शेड्यूल पर बोले आकाश चोपड़ा 1

गौरतलब है कि अभी तक कई बार ऐसी माँगे उठती रही हैं कि क्रिकेट के खेल को और ज़्यादा पार्टिसिपेटिव बनाने के लिए इसमें ज़्यादा से ज़्यादा टीमों को शामिल किया जाए. इसी पर विचार करते हुए आईसीसी ने अगले 8 सालों तक वनडे विश्व कप 14 टीमें और टी20 विश्व कप में 20 टीमें रखने का फ़ैसला किया है.

Advertisment
Advertisment

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने वीडियो में साथ ही ये भी बताया कि टी20 विश्व कप के लीग स्टेज में कुल 40 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा बचे हुए 12 मैच सुपर 8 स्टेज में खेले जाएंगे. इसी मसले पर उन्होंने कहा कि,

“20 टीमों को 4-4 टीम के ग्रुप्स में बाँटा जाएगा. हर टीम को अपने ग्रुप की बाकी टीमों के खिलाफ़ खेलना होगा. इस तरह  आपके पास ये कुल 40 मैच हो गए. इसके बाद सुपर 8 में क्वालीफ़ाई करने वाली टीमों को भी दो ग्रुप्स में बाँटा जाएगा जिसके बाद सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल आखिर में खेले जाएंगे.”

ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को ध्यान में रख कर जारी किया है कार्यक्रम – चोपड़ा

ICC

आखिर में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि ये शेड्यूलिंग ब्रॉडकास्टर्स के हितों को देख कर ही की गई है. चोपड़ा (Aakash Chopra) अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि,

“तो, कुल मिला कर आपके पास 55 मैच हो गए,  और ये सिलसिला 2024-2026-2028 और 2030 तक चलेगा. जो ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए बोली लगाएगा उसे चारों टी20 विश्व कप मिल जाएँगे.”

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...