चोपड़ा ने चयन पर उठाये सवाल कहा, धवन से पहले इस खिलाड़ी को किया जाए अंतिम ग्याराह में शामिल 1
INDIA - FEBRUARY 16: Indian cricket players Aakash Chopra (L) and Virender Sehwag (R) at the Ferozeshah Kotla stadium, New Delhi, during a Ranji trophy match between Haryana and Delhi. (Photo by Qamar Sibtain/The India Today Group/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच अगले हफ्ते से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली हैं. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 26 जुलाई को गाले के जीआईसीएस स्टेडियम में खेला जायेंगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि श्रीलंका के विरुद्ध शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैहों की श्रृंखला के लिए मेहमान भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया हैं. पाकिस्तान के इस क्रिकेटर को फैन ने किया सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रपोज, तो ऐसे शर्मनाक तरह से दिया जवाब

उड़ान से पहले लगा झटका 

Advertisment
Advertisment
चोपड़ा ने चयन पर उठाये सवाल कहा, धवन से पहले इस खिलाड़ी को किया जाए अंतिम ग्याराह में शामिल 2
(Photo credit should /Getty Images)

श्रीलंका दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम और तमाम खेल प्रेमियोंन को एक बड़ा और करारा झटका लगा हैं. दरअसल सोमवार, 17 जुलाई को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय चोटिल होने के कारण श्रीलंकाई दौरे से बाहर कर दिए गये. चोटिल मुरली विजय के स्थान पर टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहुर शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि शिखर धवन लगभग एक साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन मुरली विजय के चोटिल होने का फायदा उन्हें मिला और वह टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल हो सके.   मैन ऑफ़ द मैच मिलने के बाद छलका हर्शल पटेल का दर्द, बातों ही बातों में विराट कोहली पर लगाया मैच ना खिलाने का आरोप

आकाश चोपड़ा ने उठाये सवाल 

चोपड़ा ने चयन पर उठाये सवाल कहा, धवन से पहले इस खिलाड़ी को किया जाए अंतिम ग्याराह में शामिल 3

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए खेल चुके पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मौजूदा समय के क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने शिखर धवन को लेकर श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी बात कही हैं. दरअसल आकाश चोपड़ा मानना हैं, कि मुरली विजय के चोटिल दौरे से बाहर हो जाने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद अंतिम ग्याराह का हिस्सा बनाना चाहिए, ना कि शिखर धवन को.

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि ‘मुझे ऐसा लगता हैं, कि अभिनव मुकुंद को शिखर धवन से पहले प्लेयिंग xi का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. एक विकल्प कभी भी एक बेहतर चॉइस को नहीं बदल सकता…”  धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद उनके निर्णय को सही बताने वाले पूर्व दिग्गजों की आकाश चोपड़ा ने लगाई क्लास

चोपड़ा ने चयन पर उठाये सवाल कहा, धवन से पहले इस खिलाड़ी को किया जाए अंतिम ग्याराह में शामिल 4
(Photo by /Getty Images)

यहाँ देखे आकाश का ट्वीट:

नहीं मिले ज्यादा मौके 

चोपड़ा ने चयन पर उठाये सवाल कहा, धवन से पहले इस खिलाड़ी को किया जाए अंतिम ग्याराह में शामिल 5
(Photo credit should / Getty Images)

2011 में भारतीय टीम के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले अभिनव मुकुंद को अभी तक देश के लिए खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. अभिनव मुकुंद ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 18.91 की औसत के साथ मात्र 227 रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में अभिनव मुकुंद का प्रदर्शन एक लम्बे समय से बहुत ही बेमिसाल रहा हैं.   पांच साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले अभिनव मुकुंद ने किया कुछ ऐसा, बन गया उनका मज़ाक

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.