आकाश चोपड़ा को महंगा पड़ा ये ट्टीट करना, लोगों ने बताया चोपड़ा को बीमार 1

भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को हाल में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया हैं. आप को बता दे कि हाल में ही आकाश चोपड़ा ने डेविड वार्नर की तरह दिखने वाले एक व्यक्ति की फोटो शेयर की थी. उनके इस फोटो शेयर करने के बाद लोगो ने उनका मजाक उड़ाना शुरु कर दिया.

सोशल मीडिया पर शेयर की थी फोटो 

Advertisment
Advertisment

आकाश चोपड़ा को महंगा पड़ा ये ट्टीट करना, लोगों ने बताया चोपड़ा को बीमार 2

भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हाल में ही डेविड वार्नर का मजाक उड़ाते हुए एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में एक व्यक्ति डेविड वार्नर की तरह दिख रहा था.

उन्होने फोटो शेयर करते हुये ट्टीट किया था कि ”हे डेविड वॉर्नर! ऐसा लगता है, कि ये भारत में आपका जुड़वा भाई है!” आप को बता दें कि आकाश चोपड़ा इस समय स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

लोगो ने किया ट्रॉल 

आकाश चोपड़ा को महंगा पड़ा ये ट्टीट करना, लोगों ने बताया चोपड़ा को बीमार 3

आकाश चोपड़ा के इस ट्टीट के बाद लोगो के बाद लोगो ने उनका मजाक उड़ाना शुरु कर दिया. इस दौरान एक यूजर ने  ट्टीट ने किया कि दिन पर दिन आकाश बीमार होता जा रहा हैं.

 

https://twitter.com/Dtkp15/status/912281303634010112?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.cricketcountry.com%2Fhi%2Fnews%2Faakash-chopra-tries-to-mock-david-warner-gets-trolled-back-646118

https://twitter.com/kandarpHmehta/status/912274222461878274

डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन नहीं रहा हैं कुछ खास 

आकाश चोपड़ा को महंगा पड़ा ये ट्टीट करना, लोगों ने बताया चोपड़ा को बीमार 4

डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ बेहद शानदार रहा था. उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 2 शतक लगाया था. एेसे में उनसे उम्मीद की जा रही थी वो भारत के खिलाफ भी कुछ एेसा ही प्रदर्शन करेंगे, लेकिन भारत के खिलाफ उनका बल्ला अभी तक शांत रहा हैं.

आकाश चोपड़ा को महंगा पड़ा ये ट्टीट करना, लोगों ने बताया चोपड़ा को बीमार 5

डेविड वॉर्नर इस सीरीज में अभी तक तीन मैचों में 25, 1, 42 रन बनाये हैं. उनका बल्ला न चलने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को इसका भुगतान उठाना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से पीछे चल रहा हैं. इस सीरीज का अगला मैच 29 सिंतबर को खेला जायेगा.