172 रनों की पारी के दौरान सबसे तेज शतक लगाने वाले फिंच इस वजह से नहीं है इस पारी से खुश 1

जिम्बाब्वे में खेली जा रही ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं . पहले विकेट के लिए एरोन फिंच और डार्सी शॉट ने 223 रन की साझेदारी कर नया रिकॉर्ड बना.

वही इसके अलावा उन्होंने 172 रन की पारी खेली. उनकी ये पारी टी-20 के इतिहास की सबसे बाद पारी है. वही इस पारी के बाद भी फिंच खुश नज़र नही आ रहें है. मीडिया से बात करते हुए उन्होने इस बात का खुलासा किया .

Advertisment
Advertisment

मैं नाबाद रहना चाहता था 

Aaron Finch © Getty Image

आउट होने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“मुझे लगा था ये गेंदबाज़ स्लोवर वाइड बॉल होगी. इसी वजह से मैं पीछे आया था, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि ये मेरी पहुँच से बहुत दूर है, जिस वजह से मैंने उसके जाने दिया. इस दौरान मुझे पता ही नही चला कि मैं कब इतनी ज्यादा पीछे आ गया.ये काफी ज्यादा निराशाजनक है कि मैं नाबाद नही रह सका और आउट हो गया.”

फिंच ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 

Advertisment
Advertisment

Aaron Finch registers highest T20I score

आरोन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज में टी20 अंतर्राष्ट्रीय का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. फिंच ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मैच में केवल 76 गेंदो पर 172 रन जड़ दिए. फिंच ने इस पारी के दौरान 16 चौके और 10 छक्के लगाए. उनकी इस शानदार पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इस पारी से पहले भी सर्वाधिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय स्कोर का रिकॉर्ड भी फिंच के ही नाम था. इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में 156 रनों की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड बनाया था.

आज के मैच में अपना दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा कर फिंच ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिंच टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दो बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं.

सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

बल्लेबाज टीम विपक्षी टीम स्कोर
आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे 172
आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 156
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका 145
इविन लुईस वेस्टइंडीज भारत 125
शेन वाटसन ऑस्ट्रेलिया भारत 124