आईपीएल के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले आरोन फिंच ने खरीददार नहीं मिलने पर कही ये बात 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले पिछले ही दिनों मेगा ऑक्शन संपन्न हुआ। इस मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर तो पैसों की खूब बारिश हुई। तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें ऑक्शन में खरीददार तक नहीं मिल सका। अनसोल्ड खिलाड़ियों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं।

अनसोल्ड रहने पर पहली बार आरोन फिंच की प्रतिक्रिया

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया जिसने पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, लेकिन इस चैंपियन टीम के कई खिलाड़ियों को ऑक्शन में भाव नहीं मिल सका।

Advertisment
Advertisment

Can Aaron Finch become rcb captain IPL 2022 Mega Auction

इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप का चैंपियन बनाने वाले कप्तान आरोन फिंच तक को कोई खरीददार नहीं मिला। आरोन फिंच ने अनसोल्ड रहने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

मैं अब भी खेलना पसंद करूंगा आईपीएल

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान आरोन फिंच ने साफ शब्दों में माना कि उन्हें ऑक्शन में किसी भी टीम के द्वारा ना खरीदें जाने पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई। साथ ही फिंच ने ये भी कहा कि वो अब भी आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे।

केएल राहुल

Advertisment
Advertisment

आरोन फिंच ने ‘सेन के ड्वेन्स वर्ल्ड शो ‘में कहा,

“मैं आईपीएल में खेलना पसंद करता हूं, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन भारतीय फ्रेंचाइजी की बनावट, वहां पर बहुत सारे शीर्ष क्रम के खिलाड़ी हैं जो वास्तव में अच्छा काम कर सकते हैं। हालांकि, मैं शायद उस कमी को पूरा कर सकता हूं, जो अभी कई टीमों में है।”

ऑक्शन में खरीददार ना मिलने पर नहीं हुई हैरानी

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने आगे कहा कि

“मैं हैरान नहीं था, मैं वहां रहना पसंद करता, क्योंकि मैंने वहां 10 बेहतरीन साल बिताएं हैं। इसलिए मैं इसके लिए आभारी हो सकता हूं।”

एरॉ़न फिंच की फोटो

फिंच ने आईपीएल के इस बार के ऑक्शन में किसी भी टीम के द्वारा ना खरीदें जाने का कारण बताते हुए कहा कि

“पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजों की मांग कुछ ऐसी थी, जिसके कारण उनको 2022 सीजन से पहले किसी भी आईपीएल टीम द्वारा साइन नहीं किया गया।”