CWC 2019, AUSvsWI: आरोन फिंच ने लगातार दूसरी जीत के बाद इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ 1

आईसीसी विश्व कप 2019 में आज ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती थी। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाये लेकिन विंडीज की टीम 273 रन ही बना पाई। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 15 रनों से अपने नाम किया। उनके लिए कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

फिंच ने की तारीफ

CWC 2019, AUSvsWI: आरोन फिंच ने लगातार दूसरी जीत के बाद इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय सिर्फ 38 के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद टीम ने 288 रन बना लिए। स्टीवन स्मिथ और निचले क्रम के बल्लेबाजों की आरोन फिंच ने जमकर तारीफ की। मैच के बाद फिंच ने कहा

“हम बस मैच में बने रहे। करीब 30 के स्कोर पर 4 विकेट खोने के बाद हमने जिस तरीके से वापसी की और फिर स्मिथ और कैरी की साझेदारी मैच में अच्छी स्थिति में ला दिया। कुल्टर-नाइल की पारी असाधारण थी। हमने हमेशा सोचा कि उनके पास क्षमता है और आज उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला। यहां तक कि गेंद से भी हमने अच्छा किया। खिलाड़ियों पर मुझे गर्व है।”

घबरा गए थे आरोन फिंच

CWC 2019, AUSvsWI: आरोन फिंच ने लगातार दूसरी जीत के बाद इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ 3

विंडीज के तेज गेंदबजों ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की। इसी वजह से कंगारू कप्तान आरोन फिंच घबरा भी गए थे। इसके बावजूद उनके निचले क्रम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने टीम को जीत दिला दी। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। आरोन फिंच ने आगे कहा

“मैं उस समय घबरा गया था जब 38 पर 4 थे और हम मुश्किल से आ रहे थे। हम वापस लड़ते रहे, हम विकेट लेते रहे जो निर्णायक था। आपको वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट लेते रहना होगा क्योंकि वे इतने विनाशकारी हैं। हमारा शीर्ष क्रम निराशाजनक था, कुछ खराब शॉट खेले। गेंद के साथ, हमारे पास सुधार करने के लिए कुछ क्षेत्र हैं। मुझे लगा कि कुछ छोटी गेंदें काफी ऊंची नहीं थीं।”