WORLD CUP 2019: AUS vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद इन खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आये एरोन फिंच 1
SOUTHAMPTON, ENGLAND - MAY 25: Aaron Finch of Australia walks off after being dismissed during the ICC Cricket World Cup 2019 Warm Up match between England and Australia at Ageas Bowl on May 25, 2019 in Southampton, England. (Photo by Andy Kearns/Getty Images)

एकदिवसीय विश्व कप में आज टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला गतविजेता ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच ट्रेंटब्रिज के मैदान पर एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 381/5 का स्कोर बनाया. टीम के लिए डेविड वार्नर ने रनों की बरसात करते हुए 166 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 382 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था.

सभी का ऐसा मानना था कि शायद बांग्लादेश की टीम इस लक्ष्य के दबाव में ढेर हो जाएगी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. बांग्लादेश की टीम ने गजब का खेल दिखाया और 333/8 का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मैच सिर्फ 48 रनों से जीतने में कामयाब हुई. बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

जीत के बाद सामने आया फिंच का बयान

WORLD CUP 2019: AUS vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद इन खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आये एरोन फिंच 2

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर आ गयी. जीत के बाद टीम के कप्तान एरोन फिंच ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा, ”मैच में आज हमारी टीम ने एक के बाद एक अच्छी साझेदारियां बनाई. हमारी टीम के पास वो खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके पास वर्ल्ड कप में खेलना का अनुभव मौजूद हैं. बड़े टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से साझेदारियां बनाना बहुत जरूरी हैं. विकेट को देखते हुए आज हम टीम में बदलाव करने पर मजबूर हुए.”

इस मैच में बढ़िया 53 रन बनाने वाले एरोन फिंच ने आगे अपने बयान में कहा, ”मैच के शुरुआत में हमारे फील्डर मैदान गीला होने के चलते सुस्त नजर आये, लेकिन हमें हमारी टीम की फील्डिंग पर हमेशा से गर्व रहा हैं. टीम भले ही अच्छा खेल दिखा रही हो, लेकिन अभी भी हम सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम आशा करते हैं कि हम टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहेगे.”

बल्लेबाजो की हुई तारीफ 

WORLD CUP 2019: AUS vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद इन खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आये एरोन फिंच 3

Advertisment
Advertisment

एरोन फिंच ने आगे अपने बयान में कहा, ”आज हमारे बल्लेबाजों को अच्छा शुरुआत मिला. शुरू में विकेट से अच्छी मदद मिल रही थी और पहले विकेट के लिए हमारी अच्छी साझेदारी देखने को मिली.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.