CONFIRM: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अभ्यास मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर 1

ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पहुंच चुकी है. उसे भारत के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैच और तीन टी20 मैच खेलने हैं.ऑस्ट्रेलिया अपने दौरे की शुरुवात प्रेसिडेंट इलेवन के साथ खेल कर करेगी. ऑस्ट्रेलिया टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी सँभालने वाले अरोन फिंच इस मैच में नही खेलेंगे. वह चोटिल हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम को इसके अलावा यहाँ के मौसम से भी पार पाना होगा. क्योंकि चेन्नई का मौसम इस समय उमस से भरा है.

आखिर क्यों नही खेल पाएंगे-

Advertisment
Advertisment

CONFIRM: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अभ्यास मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर 2

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच को ऑस्ट्रेलियाई मनेजमेंट आराम दे रहा है. उसका कारण यह है कि फिंच को पहले चोंट लगी थी, जिसके बाद वह उस चोंट से उबर भी गये, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट सुरक्षा की द्रष्टि से उन्हें आराम दे रहा है. अगले हफ्ते से शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज में उनका खेलना तय है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उमस से बिलबिलाए-

CONFIRM: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अभ्यास मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर 3

Advertisment
Advertisment

चेन्नई में इस समय मौसम उमस से भरा है. वहां का टेम्परेचर तो 30 डिग्री है लेकिन उमस 80 % है. ऑस्ट्रेलिया टीम के सीमित ओवर के बेहतरीन गेंदबाज जेम्स फाक्नर ने कहा, यहां कठिन परिस्थितियां हैं …मैं अभी- अभी यहाँ प्रेक्टिस करने आया, लेकिन मैं अभी से पसीने से तर बतर हो गया.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को हम यहाँ से निकलेगे. हालांकि, उन्होंने कहा, कि हम सब इन हालातों से सामंजस्य स्थापित कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नही है कि यह सीरीज बेहतर होने जा रही है.

कई भारतीय खिलाड़ी स्टीव की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्सुक-

CONFIRM: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अभ्यास मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर 4

वहीं बीसीसीआई भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया और बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लिए टीम घोषित कर चुकी है. युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम में आईपीएल के कई सितारें भी शामिल हैं. इनमे  नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर कुछ ऐसे नाम हैं जो आईपीएल 2017 के दौरान सभी की जुबान पर चढ़े थे और ये खिलाड़ी राइजिंग पुणे सुपरजायंट की और से स्टीव स्मिथ की और से खेल चुके हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...