सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए ऑस्ट्रलियाई कप्तान, मैच के बाद इनके सर फोड़ा हार का ठीकरा
सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए ऑस्ट्रलियाई कप्तान, मैच के बाद इनके सर फोड़ा हार का ठीकरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने मैच को 6 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी किया। भारत से मिली करारी हार और सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) बेहद निराश नजर आए। आइये जानते हैं, उन्होंने इस हार के बाद क्या कहा ?

आरोन फिंच ने सीरीज गंवाने के बाद क्या कहा ?

aaron finch statement ind vs aus 3rd t20i

Advertisment
Advertisment

भारत से मिली करारी हार और सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने बताया कि यह एक बढ़िया सीरीज़ थी। पूरे सीरीज में ग्रीन ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला, वो काबिले-तारीफ़ है।

उन्होंने कहा,

”यह सही मायने में एक बढ़िया सीरीज थी। जिस तरह से हमने वापसी की वह शानदार था। ग्रीन ने इस सीरीज़ में काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी की।”

आरोन फिंच (Aaron Finch) ने आगे कहा,

”हमें लगा कि यह एक बढ़िया स्कोर था लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता गया विकेट बेहतर होते गया। हालांकि मैच जीतने के लिए आपको विकेट चाहिए।”

अंत में उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

”भारत को काबू में करके नहीं हरा सकते। भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरीक़े का खेल दिखाया, वह तारीफ़ योग्य है।”

ऐसा रहा मैच का हाल

ind vs aus 3rd t20i

बता दें कि इस मैच (IND vs AUS) में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम कैमरन ग्रीन और टिम डेविड की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।