दूसरी बार पिता बने एबी डिविलियर्स, बच्चे की पहली तस्वीर आई सामने 1
Photo Source: Instagram

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स दूसरी बार पिता बन गए हैं. 17 जुलाई को उनकी पत्नी डेनिएल डी विलियर्स ने एक बेटी को जन्म दिया. डी विलियर्स सोशल मीडिया वेबसाइट इन्स्टाग्राम पर अपने पूरे परिवार की फ़ोटो शेयर करके इसकी जानकारी दी. फ़ोटो में विलियर्स के साथ पत्नी डेनिएल डी विलियर्स, बेटा और बेटी भी दिखाई दे रही हैं.

सोशल मीडिया द्वारा दी फैन्स को जानकारी

Advertisment
Advertisment
दूसरी बार पिता बने एबी डिविलियर्स, बच्चे की पहली तस्वीर आई सामने 2
@Getty Image

एबी डी विलियर्स ने अपनी बेटी का नाम जॉन रिचर्ड डी विलियर्स रखा हैं. एबी डी विलियर्स ने फैन्स को यह बताया कि डिलीवरी के बाद माँ और बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. एबी ने अपनी पत्नी डेनिएल के लिए प्रशंसा का एक विशेष शब्द भी दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के विशाल साहस और ताकत की सराहना की. एबी डी द्वारा शेयर की गई तस्वीर की कैप्शन को शुरूआत में यही शब्द थे.

एबी डी विलियर्स ने इन्स्टाग्राम द्वारा कहा, “अब हम 4 हैं. हमारे जीवन में भगवान् के अद्भुत आशीर्वाद का आभारी हूँ. जॉन रिचर्ड डी विलियर्स का जन्म सोमवार (17 जुलाई) को हुआ था और डेनिएल और जॉन दोनों घर पर सुरक्षित हैं. मेरी पत्नी सबसे अमेजिंग महिला है और एक बार फिर उसने अविश्वसनीय साहस और ताकत का परिचय दिया हैं.”

दूसरी बात पिता बने डी विलियर्स

दूसरी बार पिता बने एबी डिविलियर्स, बच्चे की पहली तस्वीर आई सामने 3
@Twitter

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स दूसरी बार पिता बने हैं. इससे पहले जुलाई 2015 में उनकी पत्नी डेनिएल ने एक बेटे को जन्म दिया था. इस दौरान भी विलियर्स सोशल वेबसाइट द्वारा मीडिया और फैन्स को बेटे होने की खुशखबरी सुनाई थी.

Advertisment
Advertisment

एबी डी विलियर्स मौजूदा समय में राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में 4 टेस्ट मैचो की सीरीज खेल रही है, जिसके शुरूआती 2 मैचो के बाद दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं. एबी डी विलियर्स पिछली टेस्ट सीरीज से टेस्ट के हिस्सा नहीं है, ओर आगामी बांग्लादेश सीरीज के दौरान भी शायद वह टेस्ट टीम का हिस्सा न हो.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.