चेन्नई सुपर किंग्स का ये बल्लेबाज है डिविलियर्स का लंगोटिया यार, देखें बचपन की तस्वीरें 1

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर हलचल पैदा करदी. आईपीएल खेल कर गए डिविलियर्स से इस तरह की आशा क्रिकेट के दिग्गजों को नही थी. डिविलियर्स एक ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्होंने सबका दिल जीता है. भले ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हों लेकिन उनके प्रशंसक दुनिया भर में हैं.

दुनिया भर से सम्मान हासिल करने वाले डिविलियर्स जब मैदान पर होते तो सभी की नजरें उन पर टिकी रहती. क्रिकेट की बुक में शायद ही कोई ऐसा शॉट हो जो डिविलियर्स ने ना खेला हो. शानदार बल्लेबाज के अलावा वह जबरदस्त फील्डर भी हैं. इसी आईपीएल सीजन में उन्होंने एक एक सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर कैच पकड़ कर हैरान कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

मिलिए डीविलियर्स के लंगोटिया यार से 

चेन्नई सुपर किंग्स का ये बल्लेबाज है डिविलियर्स का लंगोटिया यार, देखें बचपन की तस्वीरें 2

फाफ डु प्लेसिस एबी डिविलियर्स के लंगोटिया यार हैं. एबी और डु प्लेसिस ने स्पोर्ट्स साइंस में डिग्री हासिल की. इस दौरान डिविलियर्स का जल्द ही राष्ट्रीय टीम में चयन हो गया था. जबकि डु प्लेसिस को इसके लिए इंतजार करना पड़ा था. यह खुलासा खुद डु प्लेसिस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. उनका कहना था, कि डिविलियर्स के सिलेक्ट होने के बाद उनकी भी चाहत जल्द ही राष्ट्रीय टीम में खेलने की थी.

डीविलियर्स की बचनपन की तस्वीरें

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स का ये बल्लेबाज है डिविलियर्स का लंगोटिया यार, देखें बचपन की तस्वीरें 3

सभी माता-पिता की तरह डीविलियर्स के माता-पिता भी वही चाहते थे, कि उनका बेटा पढ़-लिखकर एक अच्छी नौकरी करे, लेकिन डीविलियर्स का खेल के प्रति लगाव ही उन्हें क्रिकेट की ओर ले आया. जोकि बाद में एक जुनून बन गया और उन्होंने इसमें महानता हासिल की.

क्रिकेट के मैदान पर शांत नज़र आने वाले डीविलियर्स बचपन में थे शैतान

चेन्नई सुपर किंग्स का ये बल्लेबाज है डिविलियर्स का लंगोटिया यार, देखें बचपन की तस्वीरें 4

क्रिकेट के मैदान पर विनम्र स्वाभाव के नज़र आने वाले एबी डीविलियर्स अपने बचपन के दिनों में काफी शैतान हुआ करते थे. वह अपने साथी डु प्लेसिस के साथ काफी मस्ती किया करते थे.

दोनों के बचपन के कोच डियोन बोट्स ने इंटरव्यू में बताया, कि प्लेसी और डिविलियर्स नियम तोड़ने में माहिर थे. दोनों अपने दोस्तों पर बहुत प्रैंक्स करते थे और अनुशासनहीनता के लिए स्कूल से बाहर भी हो चुके हैं.