आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ न खेल पाने के बाद भावुक डिविलियर्स का आया बड़ा बयान 1

आईपीएल शुरू होने में अब सिर्फ 24 घंटे से भी कम का समय बचा है, इस बार आईपीएल का पहला मैच हैदराबाद के मैदान पर खेला जायेगा जिसमे आईपीएल की गत विजेता और उपविजेता के बीच खेला जायेगा लेकिन इस बार आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों से सभी टीमें परेशान है और इन सबमे सबसे अधिक कोई टीम परेशान है तो  वह रॉयल चैलेंजेर्स बंगलौर की टीम होगी.

आरसीबी के नियमित कप्तान विराट कोहली पहले ही चोटिल हो जाने की वजह से आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर हो चुके है वहीँ आरसीबी टीम के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी डिविलियर्स भी अब टीम के पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे क्योंकि वे भी अभी तक पूरी से फिट नहीं हो पाए है.डीविलियर्स और विराट कोहली के बाद एक और स्टार भारतीय खिलाड़ी आईपीएल से पहले आरसीबी से बाहर

Advertisment
Advertisment

इसी के चलते डिविलियर्स काफी दुखी भी है और इसी कों लेकर उन्होंने अपने ट्विटर अपनी भावनाओं कों व्यक्त भी किया है डिविलियर्स ने कहा कि “मै काफी निराश हूँ कि मै अपनी टीम के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाउँगा, इसके अलावा मै अपनी टीम के कप्तान शेन वाटसन और पूरी टीम कों पहले मैच के लिए शुभकामनाए देता हूँ”

यहाँ पर देखिये डिविलियर्स का ट्विट

डिविलियर्स ने पिछले आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वालो की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे, डिविलियर्स ने आईपीएल 2016 में 16 मैचों में 687 रन बनायें थे जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 168.79 का था और उन्होंने उस आईपीएल सीजन में अपना सर्वोच्च स्कोर 129 रन बनायें थे.डिविलियर्स ने बताया विराट कोहली कों आरसीबी ड्रेसिंग रूम में किस निकनेम से बुलाया जाता है

Advertisment
Advertisment

डिविलियर्स ने अब तक आईपीएल के इतिहास में 120 मैच खेले है और 39.23 के औसत से 3256 रन बनाये है जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 149.22 का रहा है इसके अलावा यह खिलाड़ी आईपीएल में तीन शतक भी लगा चुका है आरसीबी की टीम डिविलियर्स के जल्दी ठीक होने की उम्मीद करगे ताकि वे टीम के साथ जुड़कर टीम कों मजबूती प्रदान कर सके. विराट की चोट आरसीबी के लिए बन गई है बड़ी मुसीबत, भुगतना पड़ सकता है बड़ा खामियाज़ा