भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच नागपुर में खेला जायेगा| भारत जहाँ इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी वहीँ दक्षिण अफ़्रीकी टीम इस सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी|

इस मैच में इसके अलवा एक रिकॉर्ड टूटने के बहुत ही करीब है| यह रिकॉर्ड है भारत और दक्षिण के बीच खेले गेये टेस्ट मैचों में छक्कों का रिकॉर्ड| और यह रिकॉर्ड भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है| जिन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 17 छक्के लगाए हैं| लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एबी. डिविलियर्स इस रिकॉर्ड से महज 8 छक्के ही दूर हैं|

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में कैलिस दुसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 18 मैचों में 11 छक्के लगाए हैं| डिविलियर्स इस मैच में भले ही वो सहवाग का रिकॉर्ड न तोड़ पायें लेकिन वो सचिन और जाहिर खान को छक्कों के मामले में पीछे जरुर छोड़ सकते हैं|

सचिन तेंदुलकर और जहीर खान 9-9 छक्के लगाए हैं| और डिविलियर्स को इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मात्र एक छक्का लगाने की जरुरत है जो डिविलियर्स के लिए कोई बड़ी बात नहीं है| एबी.डिविलियर्स अब नागपुर में अपना 101 वां टेस्ट मैच खेलेंगे, ऐसे में दर्शकों को उनसे एक आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी|  
 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...