एबी डिविलियर्स

विश्व किकेट में 360 डिग्री के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले एबी डिविलियर्स आज 17 फरवरी को अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं. तमाम विश्व रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अकविदा कह दिया. मगर वह अभी भी विदेशी लीगों में खेलकर अपने फैंस का मनोरंजन करते हैं. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के नियमित सदस्य डिविलियर्स का दूसरा घर भारत बन चुका है.

डिविलियर्स का है भारत से गहरा रिश्ता

एबी डिविलियर्स

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज एबी डिविलियर्स के नाम क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज 31 गेंदों में शतक और 16 गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. 36वां जन्मदिन मना रहे डिविलियर्स में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलैंजर्स बैंगलौर के स्टार प्लेयर हैं.

360 डिग्री की फैन फॉलोइंग केवल साउथ अफ्रीका में ही नहीं बल्कि विश्व भर में और खासकर में काफी अधिक है. जब भी वह भारत के मैदानों पर उतरते हैं तो स्टेडियम में उनका नाम गूंजने लग जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितना प्यार भारतीय प्रशंसक उनसे करते हैं, डिविलियर्स उससे भी कहीं अधिक भारत को प्यार करते हैं.

उनकी जिंदगी में इस देश का एक अलग ही जगह है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य खिलाड़ी डिविलियर्स आईपीएल खेलने के लिए हर साल करीब दो महीने तक यहां पर रहते हैं और भारत में आकर यदि आपने वक्त बिता लिया तो यहां से आपका रिश्ता गहरा हो जाता है.

डिविलियर्स के बेटे का नाम है ‘ताज’

एबी डिविलियर्स

Advertisment
Advertisment

भारत में लंबे वक्त तक समय बिताने वाले डिविलियर्स के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत उनका दूसरा घर बन चुका है. इस देश की संस्कृति डिविलियर्स को काफी आकर्षित करती है. वहीं ताजमहल के साथ तो बल्लेबाज का अलग ही रिश्ता है.

2012 आईपीएल के दौरान वह अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल के साथ दिल्ली से आगरा लॉन्ग ड्राइव पर गए और उन्होंने ताजमहल के सामने डेनियल को प्रपोज किया. जिसके बाद उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. इसके बाद ताजमहल के साथ जुड़ाव के चलते उन्होंने अपने तीसरे बच्चे का नाम ही भारत की सबसे खूबसूरत विरासत ताजमहल पर रख दिया. जी हां, उनके तीसरे बच्चे का नाम ‘ताज’ है.

आरसीबी के मुख्य खिलाड़ी हैं 360 डिग्री

विराट कोहली एबी डिविलियर्स

2008 मे दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले एबी डिविलियर्स को 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की फ्रेंचाइजी ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके बाद से खिलाड़ी लगातार फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ा हुआ है और लगातार टीम के लिए रन बना रहा है.

विराट कोहली के साथ डिविलियर्स फ्रेंचाइजी के बड़े खिलाड़ी हैं जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस उत्साहित रहते हैं. बताते चलें 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके डिविलियर्स के रिटायरमेंट से यू-टर्न की खबरें आती रहती हैं.