आईपीएल से ठीक पहले कोहली की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी आरसीबी टीम की कप्तानी 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की समाप्ति हो गई है। अब भारत में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल शुरू होने जा रही है। आईपीएल का आगाज 5 अप्रैल से हो रहा है। आईपीएल की सभी टीमें जोर-शोर से तैयारी में लगी हुई है, लेकिन आईपीएल की सबसे ताकतवर टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले एक जबरदस्त झटका लगा है।

आरसीबी के कप्तान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल के शुरूआती मैचों में अपने कंधे की चोट के कारण नहीं खेलने के संकेत दिए है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के धर्मशाला में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच को जीतने के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेस में आईपीएल में खेलने को लेकर संदेह जताया है।धर्मशाला में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर भी खुश नहीं है विराट कोहली, सीरीज जीत के बाद दे डाली अपनी ही टीम को बड़ी चुनौती

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में खेलने के सवाल को लेकर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, “मैं मैदान में तभी जाता हूं जब पूरी तरह ठीक होता हूं। क्योंकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने के लिए यह जरूरी है, कि आप पूरी तरह ठीक हों।”

कोहली के इस बयान से साफ जाहिर है, कि वो आईपीएल के शुरूआती मैचों में आरसीबी की टीम में खेलते नहीं दिखाई दे सकते है। इससे आरसीबी टीम मुश्किल में आ सकती है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के नहीं खेलने पर आरसीबी  टीम मैनेजमेंट के सामने अपनी टीम के कप्तान को लेकर माथापच्ची करनी पड़ेगी।एबी डिविलियर्स ने 2 महीने पहले ही किया चैम्पियन्स ट्राफी के विजेता की भविष्यवाणी

ऐसे में आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली की गैरमौजुदगी में दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डीविलियर्स करते नजर आ सकते है। आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को वैसे तो आईपीएल में एक भी बार कप्तानी करते नहीं देखा है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी के अनुभव को देखते हुए आरसीबी कप्तानी का जिम्मा एबी  डीविलियर्स के कंधे पर सौंपेगी।