एबी डिविलियर्स

एबी डीविलियर्स: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत में अब कुछ ही दिनों का इन्तजार रह गया है. दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय लीग में 10 टीमें हिस्सा लेती है. पिछले 15 सीज़न में अपने पहली खिताबी जीत की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए उनके फैंस के बीच दीवानगी काफी ज्यादा है.

ऐसे में कल चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित अनबॉक्सिंग इवेंट में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के एक साथ स्टेडियम में इवेंट का हिस्सा बनने के बीच जब डीविलियर्स से इस बार की चैंपियन टीम का नाम पूछा गया तो उनके जवाब ने सभी को हैरानी में डाल दिया.

एबी डिविलियर्स ने बताया आरसीबी को विजेता

एबी डिविलियर्स

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट में कई ख़ास पल नजर आये. सबसे पहले टीम ने अपनी अपनी नयी जर्सी को लांच किया. इस मौके पर विराट कोहली के अलावा पूर्व दिग्गज क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी मौजूद रहे. दोनों ही खिलाड़ी आरसीबी के साथ एक बार फिर जुड़ने को लेकर काफी खुश नजर आये.

ऐसे में जब एबी डिविलियर्स से दोबारा मैदान पर वापसी करते हुए आरसीबी के लिए खेलने की बात की गयी तो उन्होंने साफ तौर पर कहा की मेरा समय अब हो चूका है. और टीम मेरे बिना भी काफी बेहतरीन है. उनसे आईपीएल 2023 के चैंपियन को काकर भविष्यवाणी करने को कहा तो उन्होने आरसीबी का नाम लेते हुए कहा,

‘मेरे हिसाब से टीम इस वक्त काफी जबरदस्त है. हमें स्टार्टिंग इलेवन में मौका ही नहीं मिलेगा. हम इसकी बजाय फैंस के तौर पर टीम को सपोर्ट करेंगे कि वो ट्रॉफी लेकर आएं.”

गेल ने जताई दोबारा खेलने की इच्छा

chris gayle ipl web (6)

इस इवेंट में एबी डीविलियर्स के अलावा इवेंट में आईपीएल के इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल भी नजर आये. गेल और एबी डीविलियर्स को टीम ने हॉलऑफ़ फेम में भी शामिल किया. इसके बाद गेल से जब एक बार फिर टीम का हिस्सा बनने की बात की गयी तो उन्होंने साफ़ तौर पर इसके लिए खुद को बेहद उत्साहित बताया. उन्होंने कहा आरसीबी के लिए खेलने में हमेशा ही मुझे काफी मजा आता है. उन्होंने कहा,

“निश्चित तौर पर मुझे इसमें काफी मजा आएगा. मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं. आरसीबी को सपोर्ट देने के लिए मैं फैंस का शुक्रिया भी करता हूँ. चिन्नास्वामी में अपने फैंस के सामने शानदार खेल दिखाना मेरी सबसे पसंदीदा याद है और मेरे लिए बैंगलोर के दर्शक सबसे बेहतरीन फैंस है.”

आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी की पूरी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फिन एलेन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टोप्ले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव.