पीएसएल 2020: दिग्गज बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का किया फैसला 1

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का अगला सीजन फरवरी मार्च में खेला जायेगा। अभी तक टूर्नामेंट के 4 सीजन खेले जा चुके हैं। नये सीजन के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट अगले महीने होने वाला है। दुनिया के कई बड़े नाम इस टूर्नामेंट में खेलते हैं। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पिछले सीजन को अपने नाम किया था।

एबी ने नाम वापस लिया

पीएसएल 2020: दिग्गज बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का किया फैसला 2

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। अभी वह अपनी घरेलू मजांसी सुपर लीग में खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश में ब्रिस्बन हीट के लिए खेलते नजर आयेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। यह टूर्नामेंट अप्रैल- मई में खेला जायेगा।

पिछले सीजन हुए थे चोटिल

पीएसएल 2020: दिग्गज बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का किया फैसला 3

एबी डिविलियर्स पिछले सीजन में लाहौर क्लंदर्स की टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट में उन्होंने 7 ही मैच खेले और उसके बाद चोटिल होकर बाहर हो गये थे। इस सीजन से उन्होंने अपना नाम क्यों वापस लिया है, इसकी वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

पिछले सीजन में खेले 7 मैचों में उनके बल्ले से 218 रन निकले थे। उन्होंने यह रन 54.50 की औसत से बनाये थे। एबी लगातार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टी-20 ब्लास्ट में भी बेहतरीन खेल दिखाया था।

पाकिस्तान में हो सकता है पीएसएल

पीएसएल 2020: दिग्गज बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का किया फैसला 4

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिए थे कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में हो सकता है। अनुमान लगाया एबी डिविलियर्स ने इसी वजह से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिए है। सुरक्षा की वजह से खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाना चाहते।

Advertisment
Advertisment

सितंबर- अक्टूबर में श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरे किया था। इस दौरान पाकिस्तान में 2019 के बाद पहली बार वनडे मुकाबला खेला गया था। श्रीलंका ने सुरक्षा पर खुशी जताई थी और इसी वजह से पीसीबी अब पीएसएल का भी आयोजन करवानी चाहती है।