साउथ अफ्रीका के कप्तान एबीडी ने किया उस महीने का खुलासा, जब एबी डिविलियर्स लेंगे क्रिकेट से सन्यास 1
South Africa's Dane Paterson (L) celebrates with South Africa's AB de Villiers after taking the wicket of England's Jos Buttler during the third Twenty20 (T20) international cricket match between England and South Africa at Sophia Gardens cricket ground in Cardiff, south Wales, on June 25, 2017. / AFP PHOTO / Geoff CADDICK / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB (Photo credit should read GEOFF CADDICK/AFP/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलिर्य ने अंर्तराष्ट्रीय मैचों में कई रिकॉर्ड है। डीविलिर्य के शानदार प्रदर्शन ने अफ्रीकी को कई मैचों में शानदार जीत दिलायी है। इसके साथ बतौर कप्तान उनकी रणनीति में अच्छी होती है। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी शानदार पारियां खेली हैं। डीविलियर्स इन दिनों अफ्रीकी टीम के साथ इंग्लैंड दौर पर हैं, जहां टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान डीविलियर्स ने संकेत दिया है कि वो जल्दी ही संन्यास लेने पर विचार करेंगे।

संन्यास पर अगस्त में होगा फैसला –

Advertisment
Advertisment
साउथ अफ्रीका के कप्तान एबीडी ने किया उस महीने का खुलासा, जब एबी डिविलियर्स लेंगे क्रिकेट से सन्यास 2
Source- Getty Images

एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्डधारी खिलाड़ी हैं। विश्व क्रिकेट में उनकी टक्कर के ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने अपने संन्यास पर चर्चा करते हुए कहा, “मैं अगस्त में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से मुलाकात करुंगा और इसके बाद ही संन्यास का फैसाल लूंगा।” हैदराबाद से खेल रहे न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने किया चैम्पियन्स ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की भविष्यवाणी

परिवार के साथ बिताऊंगा वक्त –

साउथ अफ्रीका के कप्तान एबीडी ने किया उस महीने का खुलासा, जब एबी डिविलियर्स लेंगे क्रिकेट से सन्यास 3
Source- Getty Images

अंर्तराष्ट्रीय मैचों में खेलने वाले खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है, लेकिन संन्यास के बाद कोई दिक्कत नहीं होती है। डीविलियर्स ने अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा, “मैं आने वाले महीनों में अपने परिवार के साथ वक्त बिताऊंगा। इसके साथ ही टीम में आने वाले युवा खिलाड़ियों का स्वागत भी करूंगा। इस दौरान मेरा लक्ष्य रहेगा कि खुद को शारीरिक रूप से फिट रखूं।”

बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार –

Advertisment
Advertisment
साउथ अफ्रीका के कप्तान एबीडी ने किया उस महीने का खुलासा, जब एबी डिविलियर्स लेंगे क्रिकेट से सन्यास 4
Source- Getty Images

बांग्लादेश क्रिकेट टीम सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जायेगी। इस सीरीज का जिक्र करते हुए डीविलियर्स ने कहा, “हम बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमने टेस्ट मैच खेलने की पूरी तैयारी कर ली है।”  आखिरकार खुल गया वह वार्तालाप जो विराट कोहली और शोयब मलिक के बीच भारत के फाइनल हारने के बाद हँस के हो रही थी

इस तरह रहा है डीविलियर्स का करियर –

साउथ अफ्रीका के कप्तान एबीडी ने किया उस महीने का खुलासा, जब एबी डिविलियर्स लेंगे क्रिकेट से सन्यास 5
Source- Google

एबी डीविलियर्स का अंर्तराष्ट्रीय करियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने अब तक कुल 222 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 9319 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 106 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट मैचों में 8074 रन बनाए हैं, जिसमें 21 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।

एबी का अंर्तराष्ट्रीय टी-20 भी अच्छा रहा है। उन्होंने इस फोर्मेट के 76 मैच खेले हैं, जिनमें 1603 रन बना चुके हैं। एबी का टेस्ट में 278 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वहीं वनडे  में 162 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।