एबी डीविलियर्स ने वापसी पर खेली 24 गेंद में 61 रन की पारी, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन 1

कोरोना वायरस का कहर पूरी तरह से दुनिया पर छाया हुआ है लेकिन अब क्रिकेट जो पिछले कई महीनों से बंद पड़ा था वो फिर से शुरू होने का सिलसिला चल पड़ा है। क्रिकेट की शुरुआत हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के साथ शुरू हुई जिसके बाद अब कोरोना के बीच में ही बाकी देशों ने भी क्रिकेट की वापसी को जारी कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका में भी लौट आया क्रिकेट

इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में भी क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की तरफ से शनिवार को एक छोटे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कोरोना के बीच इस तरह से दक्षिण अफ्रीका में भी क्रिकेट की वापसी को लेकर कदम उठाया गया।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका

दक्षिम अफ्रीका में इसी को ध्यान में रखते हुए 3 डीसी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस नए तरह के अलग अंदाज वाले टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के कई मुख्य खिलाड़ियों के साथ तीन टीमों के बीच 8-8 खिलाड़ियों का ये टूर्नामेंट खेला गया।

एबी डीविलियर्स ने खेली जबरदस्त पारी

इस नए तरीके के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के तीन बड़े क्रिकेटर एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कॉक और कगिसो रबाडा की टीमों के बीच ये टूर्नामेंट शनिवार को संपन्न हुआ जहां एबी डीविलियर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट पूरी तरह से नया और अलग तरह का था जहां तीनों ही टीमें एक साथ मैदान में उतरी। जिसमें ईगल्स की टीम से खेल रहे एबी डीविलियर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो क्रिकेट के चैंपियन खिलाड़ी हैं। एबी डीविलियर्स के कारण इस मैच पर हर किसी की नजरें लगी हुई थी।

डीविलियर्स ने बनाए 24 गेंद में 61 रन, फैन ने कहा लौट आया शेर

डीविलियर्स ने निराश नहीं किया और 24 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली। इसमें उन्होंने आखिरी 17 गेंद में तो 50 रन बना डाले। डीविलियर्स की पारी को देख क्रिकेट फैंस खुश हो गए। इस मैच में पहले हाफ में रबाडा की किंगफिशर्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए जिसके बाद एबी की ईगल्स टीम ने 1 विकेट पर 66 रन बनाए। तो पहले हाफ में क्विंटन डी कॉक की काइट्स की टीम ने 1 विकेट पर 58 रन बनाए।

https://twitter.com/Trendin79937851/status/1284475720211677185

इसके बाद पहले हाफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम एबी की ईगल्स बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 3 विकेट पर 94 रन बनाए जिससे उनका कुल स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन का हो गया। इसके जवाब में काइट्स की टीम 12 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन ही बना सकी और डीविलियर्स की टीम ने जीत हासिल की।

एबी डीविलियर्स ने वापसी पर खेली 24 गेंद में 61 रन की पारी, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन 2

एबी की शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर वो छाए हुए हैं। उनको लेकर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसमें एक भारतीय फैन ने लिखा कि बाकियो का तो नहीं जानते लेकिन हर भारतीय 3डीसी टूर्नामेंट एबी डीविलियर्स के लिए देख रहे हैं। तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा जंगल में शेर लौट आया है। तो एक फैन ने लिखा आज तुमने हमको खुश कर दिया।