ab de villiers

360 डिग्री के नाम से विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर विकेटीकपर-बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से उनकी वापसी की खबरें आती रही, लेकिन हाल ही में रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई कि साउथ अफ्रीका बोर्ड ने एबी को टीम की कप्तानी का ऑफर दिया है. मगर अब पूर्व कप्तान ने ट्वीट के जरिए इस बात की सच्चाई बताई है.

हर तरफ फैली ये खबर

एबी डिविलियर्स

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज एबी डिविलियर्स एक बार फिर राष्ट्रीय साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. जी हां, 2018 में जब डिविलियर्स ने संन्यास लिया था, तब वह टीम की कमान संभालते थे. अब डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में बात करते हुए कहा,

मेरी इच्छा है कि मैं साउथ अफ्रीका के लिए खेलूं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका मुझे फिर से टीम की अगुआई करने के बारे में पूछ चुका है.

डिविलियर्स ने बताई सच्चाई

साउथ अफ्रीका क्रिकेट फैंस एबी डिविलियर्स को यकीनन टीम में वापसी करते देखना चाहेंगे. मगर कल तक जो खबरें सुर्खियों में थी, उसे डिविलियर्स ने सिरे से नकार दिया है. एबी डिविलियर्स ने कप्तानी वाले ऑफर को अफवाह बताते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- रिपोर्ट्स ने बताया है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मुझे प्रोटियाज का नेतृत्व करने के लिए कहा है, यह सच नहीं है. यह जानना कठिन है कि इन दिनों क्या विश्वास किया जाए. सभी सुरक्षित रहें.

एबी डिविलियर्स ने 2018 में किया था संन्यास का ऐलान

एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के मैच विनर खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आईसीसी विश्व कप 2019 से पहले परिवार के साथ वक्त बिताने का हवाला देते हुए 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा इस तरह संन्यास लेने से क्रिकेट जगत में उनकी काफी आलोचना हुई.

Advertisment
Advertisment

मगर पिछले लंबे वक्त से वह टीम में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए वह अपने फॉर्म व फिटनेस का खास ख्याल रख रहे हैं. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के नए कोच कूपर ने भी कहा था कि वह डिविलियर्स जैसे मैच विनर खिलाड़ी को टीम में वापस लाने के बारे में सोच रहे हैं. वहीं डिविलियर्स ने संन्यास के बाद दुनियाभर की फ्रैंचाइजी लीग में खेलना जारी रखा है.