ab de villiers

विश्व क्रिकेट के जब कुछ महान बल्लेबाजों का जिक्र होगा उनमें से एक नाम जरुर शामिल होगा और वो नाम है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का. पिछले साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले बल्लेबाज ने कई सालों तक अफ्रीका टीम की कप्तानी की और टीम को सफलता भी दिलायी.

ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस के शो में आये थे एबी डिविलियर्स

ab de villiers

Advertisment
Advertisment

गौरव कपूर द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस में पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज कप्तान रहे एबी डिविलियर्स आये थे और उन्होंने वहां पर कई राज का खुलासा भी किया.

2011 विश्व कप तक भारतीय टीम के कोच रहे गैरी किर्स्टन ने उसके बाद अफ्रीका की टीम का कोच पद थामा था. उस समय अफ्रीका की टीम भी बदलाव के दौर के गुजर रही थी क्योंकी टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी कप्तानी छोड़ी थी. इसलिए अफ्रीका की टीम नए कप्तान की तलाश में थी.

डिविलियर्स कैसे बने अफ्रीका के कप्तान, किया खुलासा

ab de villiers

खुद को कप्तान बनाए जाने वाले राज से पर्दा हटाते हुए एबी डिविलियर्स ने बताया कि

” हाँ, उन्होंने मुझे टीम का कप्तान बनाया था. मैं वो वेलिंगटन के सैर को कभी नहीं भूल सकता हूँ. गैरी मेरे पास आये और बोले की मुझे तुमको कुछ दिखाना है. और उसके बाद हम लोग सैर पर निकले रास्ते में उन्होंने मुझसे कहा की मैं चाहता हूँ कि तुम टीम के कप्तान बनो. ये बात मैं कभी भी नहीं भूल सकता हूँ.”

उन्होंने आगे कहा कि

Advertisment
Advertisment

” मैंने उनसे कहा की गैरी आप मजाक तो नहीं कर रहे. तो वो बोले की मैं मजाक नहीं कर रहा मुझे तुम ये बताओ की क्या तुम कप्तानी की जिम्मेदारी सँभालने को तैयार हो?. उन्होंने आगे कहा कि तुम कुछ समय ले लो मुझे पता है की तुम जल्दी सीखोगे. वो हमेशा ही एक तरीके से काम करते हैं.”

शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं डिविलियर्स ने एक कप्तान के रूप में

ab de villiers

एक कप्तान के रूप में एबी डिविलियर्स ने अफ्रीका के लिए 103 एकदिवसीय मैच में कप्तानी की जिसमें उनका जीत का प्रतिशत 60.10% रहा है. अपनी कप्तानी में ही डिविलियर्स ने अफ्रीका की टीम को 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुचायाँ था. डिविलियर्स ने 2017 में कप्तानी छोड़ दी थी.

यहाँ देखें वीडियो

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें