साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। एबी इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा वह दुनिया की लगभग सभी लीग में डिविलियर्स हिस्से ले रहे हैं। उनकी गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है।

शानदार फॉर्म में एबी

विश्व कप और आईपीएल में इस टूर्नामेंट को दुनिया का सबसे बड़ा मंच मानते हैं एबी डिविलियर्स 1

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के इस सीजन में एबी डिविलियर्स शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी विराट कोहली और एबी के आसपास ही घूम रही है। टीम को अभी तक मिली 4 जीतों में इनका योगदान अहम रहा है।

एबी डिविलियर्स ने इस सीजन अभी तक खेले 12 मैचों में 49 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। उन्होंने 441 रन बनाये हैं और इसमें 5 अर्धशतक भी लगाये हैं।

विश्व कप से बेहतर आईपीएल

विश्व कप और आईपीएल में इस टूर्नामेंट को दुनिया का सबसे बड़ा मंच मानते हैं एबी डिविलियर्स 2

दुनिया में कई टी-20 लीग खेली जाती है और आईपीएल इसमें सबसे बेहतरीन माना जाता है। हाल में ही एबी डिविलियर्स से एक इंटरव्यू में सबसे बेहतरीन टी-20 लीग के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने आईपीएल को विश्व कप से भी बेहतर बताया। उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

“ईमानदार से कहूँ तो आईपीएल के करीब कुछ भी नहीं आता है। मुझे पता है कि मैं भारत में बैठा हूं और आईपीएल में व्यस्त हूं, इसलिए यह कहना आसान है। लेकिन मैं अब दुनिया भर में काफी टूर्नामेंट खेल चुका हूं। मुझे लगता है कि यह विश्व कप से बेहतर है। इसका हिस्सा बनने वाला यह सबसे अविश्वसनीय टूर्नामेंट है। यह हमेशा मामला नहीं था, हम अभी जहाँ हैं, पहले 5 साल ऐसे नहीं थे।”

आज अंतिम मैच

Image result for ab de villiers and virat kohli

प्लेऑफ की दौरे से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल के अपने अंतिम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। यह मुकाबला टीम के घरेलू मैदान पर खेला जायेगा। एबी डिविलियर्स इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे वहीं यह मैच हैदराबाद के लिए भी खासा महत्वपूर्ण होने वाला है।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।